कांग्रेस के G-23 की मीटिंग में शामिल होने के अगले ही दिन राहुल गांधी से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस के 18 नेताओं, जिनमें G-23 के कुछ सदस्यों के अलावा कुछ 'नए चेहरे' भी शामिल थे, ने कल रात बैठक की, और 'सामूहिक, समावेशी नेतृत्व' की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के असंतुष्टों, जिन्हें आमतौर पर G-23 कहा जाता है, की एक बैठक में बुधवार को शिरकत करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी की हरियाणा इकाई की प्रमुख कुमारी शैलजा के काम करने के तरीकों से नाखुश हैं.

कांग्रेस के 18 नेताओं, जिनमें G-23 के कुछ सदस्यों के अलावा कुछ 'नए चेहरे' भी शामिल थे, ने कल रात बैठक की, और 'सामूहिक, समावेशी नेतृत्व' की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

जनता के बीच खासे लोकप्रिय माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन नए चेहरों में शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को बैठक में शिरकत की. लगभग दो साल पहले पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं ने सोनिया गांधी को खत लिखकर नेतृत्व परिवर्तन सहित पार्टी में कई बड़े बदलावों की मांग की थी.

"नया माफिया विरोधी युग", नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर कांग्रेस को किया शर्मसार

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) द्वारा हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की समीक्षा किए जाने के कुछ ही दिन बाद बुधवार को असंतुष्टों ने बैठक की थी. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे थे, जो इन चुनावों की मदद से वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करने की उम्मीद बांध रही थी.

कांग्रेस के टुकड़े नहीं चाहते, लेकिन गांधी परिवार के वफादारों को जाना होगा : G-23 का सुझाव

CWC बैठक में चुनावी तैयारियों के लिए संसद सत्र के बाद नई समिति के गठन के बारे में चर्चा की गई थी., परन्तु किसी कड़े बदलाव का कोई वादा नहीं किया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसके बाद पांचों चुनावी राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर - की पार्टी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया था.

वीडियो: सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे गुलाम नबी आजाद, राहुल और प्रियंका भी रह सकते हैं मौजूद

Advertisement
Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India