दिल्ली में सेवा करने से परेशान होकर बहू ने बुजुर्ग सास की कुकर से पीट-पीटकर की हत्या

पुलिस को जांच के दौरान बुजुर्ग महिला की पोती ने बताया कि उसकी मां और दादी के बीच विवाद रहता था. पुलिस ने सुरजीत से पूछताछ की तो उसने भी यह बात पुख्ता की.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक महिला पर आरोप है कि उसने अपनी सास की कुकर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला बुजुर्ग की देखभाल से परेशान थी और उसको पसंद नहीं करती थी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 28 अप्रैल की बताई जा रही है.

दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक 86 साल की हशी सोम नेब सराय इलाके में अकेली रहती थी. हशी सोम का 51 साल का बेटा सुरजीत सोम उसी अपार्टमेंट में उनके सामने वाले फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है. परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है. 7 मई की रात सुरजीत सोम ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी मां अपने घर की रसोई में गिर गई है. गिरने के चलते उसको गंभीर चोट आई है और बेहोश हो गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां रसोई में बुजुर्ग बेहोश पड़ी हुई थी और उनके चेहरे व सिर पर घाव के कई निशान थे. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

सुरजीत अपनी मां को देखभाल के लिए मार्च 2022 में दिल्ली लेकर आया था
सुरजीत सोम ने पुलिस को बताया कि उनकी मां अकेली कोलकता में रहती थी. वह लंबे समय से अर्थराइटिस से पीड़ित थी. जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती थी. ऐसे में सुरजीत अपनी मां को देखभाल के लिए मार्च 2022 में दिल्ली लेकर आ गया. सुरजीत ने अपने घर के सामने ही एक फ्लैट किराए पर लिया और उसमें मां को रखा. साथ ही मां के फ्लैट में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिससे वह अपने मोबाइल पर मां की पूरे दिन की गतिविधि देखता था.

Advertisement

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ हत्या का आरोप तय

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के कमरे में लगे सीसीटीवी में हत्या वाले दिन की कोई फुटेज नहीं थी. लेकिन सुरजीत ने बताया कि अपार्टमेंट में बिजली नहीं आने के चलते सीसीटीवी बंद था और उसने इस बारे में सुरक्षाकर्मी से पूछा था. पुलिस को जांच के दौरान बुजुर्ग महिला की पोती ने बताया कि उसकी मां और दादी के बीच विवाद रहता था. पुलिस ने सुरजीत से पूछताछ की तो उसने भी यह बात पुख्ता की.

Advertisement

मृतका के शरीर पर चोट के 14 निशान मिले
सुरजीत ने बताया कि उसकी पत्नी मां को वृद्ध आश्रम भेजना चाहती थी. लेकिन वह इसके विरोध में था और मां को अपने पास ही रखना चाहता था. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में आरोपी महिला के बुजुर्ग के फ्लैट में आने की रिकार्डिंग पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के 14 निशान मिले. महिला के पति ने सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा था, जिसमें उसकी पत्नी आती जाती दिख रही है.

Advertisement

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड : हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा, जेल में 4 चाकू कहां से आए ?

आरोपी महिला से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका पति सुरजीत अपनी मां को देखभाल के लिए घर ले आया था. जिसके चलते उसका काम बढ़ गया था. सास उसे शादी के बाद से ही पसंद नहीं थी, इसलिए उसने सास पर कुकर से 20 से 25 बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

दिल्ली : गोविंदपुरी में वकील के ऑफिस में एक शख्स की गोली मार कर हत्या

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मौत

Featured Video Of The Day
Usha Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक | Usha Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article