दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) की घोषणा जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी 2 लिस्ट जारी कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले चुनावों के डेटा क्या बताते हैं. पिछले 3 चुनावों में किस दल के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई तो किस दल की जमीन खिसक गयी.
पिछले तीन चुनावों से आम आदमी पार्टी का डंका
दिल्ली में पिछले 2 विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 67 और 62 सीटों पर जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया है. 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 29.5 प्रतिशत वोट मिले थे लेकिन वहीं 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 54.3 प्रतिशत तक पहुंच गया वहीं 2020 के चुनाव में वोट में हल्की गिरावट हुई लेकिन फिर भी आप ने 53.6 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की.
कांग्रेस के वोट शेयर में बड़ी गिरावट, बीजेपी ने बचाया आधार
वोट शेयर को देखने के बाद साफ पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में बढ़ोतरी कांग्रेस के वोट बैंक के ट्रांसफर होने के कारण हुई है. भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं देखने को मिला है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 32 से 38 प्रतिशत के बीच रहा है. 2015 में सबसे कम 32.2 प्रतिशत और 2020 में सबसे अधिक 38.5 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिले थे.
वहीं कांग्रेस के वोट बैंक तेजी से गिरावट देखने को मिली है. 2008 के चुनाव में 40.3 प्रतिशत वोट प्राप्त करने वाली कांग्रेस पार्टी 2020 के चुनाव में महज 4.3 प्रतिशत के वोट शेयर पर रह गयी. कांग्रेस पार्टी को 2013 में 24.6 प्रतिशत, 2015 में 9.7 प्रतिशत और 2020 के चुनाव में 4.3 प्रतिशत वोट मिले थे.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का रहा है जलवा
दिल्ली में हुए पिछले तीन लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का जलवा रहा है. 2014,2019 और 2024 के तीनों ही लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुला है. बात अगर वोट शेयर की करें तो वोट शेयर के मामले में भी आम आदमी पार्टी बीजेपी से काफी पीछे रही है. बीजेपी को साल 2014 में जहां 46.4 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 56.6 प्रतिशत तक पहुंच गया वहीं 2024 के चुनाव में हल्की गिरावट के बाद भी बीजेपी का वोट शेयर 54.7 प्रतिशत रहा.
विधानसभा की तुलना में लोकसभा में कांग्रेस का बेहतर रहा है प्रदर्शन
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में 15.2 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं 2019 में कांग्रेस का वोट शेयर 22.5 था वहीं 2024 में कांग्रेस को 19 प्रतिशत वोट मिले थे. 2024 के लोससभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों दलों को इसका अधिक लाभ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-:
नई दिल्ली सीट का क्या है समीकरण? शीला दीक्षित को पछाड़कर केजरीवाल ने कायम की थी बादशाहत