दरगाह के नीचे सड़क खुदाई में मिली सुरंग! पुणे में हिन्दू और मुस्लिम संगठनों में क्यों ठनी

पुलिस ने सुरंग की पूरी जांच की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि नहीं मिली, जिससे तनाव में कमी आई. हालांकि, इलाके में पुलिस प्रशासन सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
pune news
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे के मंचर कस्बे में दरगाह के नीचे सड़क निर्माण के दौरान एक हिस्सा ढह गया जिससे सुरंग जैसी संरचना मिली.
  • सुरंग मिलने पर हिंदू संगठनों ने जांच की मांग की जबकि मुस्लिम संगठनों ने दरगाह को नुकसान पर आपत्ति जताई.
  • दोनों समुदायों के बीच मामूली तनाव उत्पन्न हुआ जिसे पुलिस ने समय रहते नियंत्रित कर लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पुणे के अंबेगांव तालुका के मंचर कस्बे के मध्य क्षेत्र में एक पुरानी दरगाह के नीचे चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान दरगाह का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान सुरंग जैसी एक संरचना सामने आई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सुरंग के मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने इसकी जांच की मांग की, वहीं मुस्लिम संगठनों ने दरगाह को हुए नुकसान पर आपत्ति जताई. इससे दोनों समुदायों के बीच मामूली तनाव देखने को मिला. लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

पुलिस ने सुरंग की पूरी जांच की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि नहीं मिली, जिससे तनाव में कमी आई. हालांकि, इलाके में पुलिस प्रशासन सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Floods: बाढ़ से डूब रहा है बिहार! जानें कहां कैसे हालात? | Bihar Latest News | Bihar Elections
Topics mentioned in this article