''दादी ने एक बार मुझसे कहा था...'' : सोनिया गांधी के लिए राहुल गांधी ने किया प्यार भरा ट्वीट

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके पिता राजीव गांधी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE)ने की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ. (फाइल फोटो)

सभी जानते हैं कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को बहुत प्यार करते हैं. आज राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के बारे में एक बहुत ही भाव-विभोर करने वाला ट्वीट किया है. अपनी मां को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मां, एक बार दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने मुझसे कहा था कि सोनिया गांधी मेरी वह बेटी है, जिसकी मेरे पास कमी थी. कितना सही थीं वह. मैं आपका बेटा होने पर सचमुच गर्व महसूस करता हूं.''

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके पिता राजीव गांधी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE)ने की थी.

Advertisement

राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं जानती हूं कि यह सब आपने प्यार के लिए किया है.'' आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कल कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. 24 वर्षों बाद कोई गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बना है. इस अवसर पर सोनिया गांधी ने कहा, मैंने अपनी पूरी क्षमता से अपना कर्तव्य निभाया. आज मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाऊंगी. मेरे कंधे से एक भार उतर गया है. मुझे राहत की अनुभूति हो रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर को इस चुनाव में हराया है. खरगे को 7897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1072 मत प्राप्त हुए. मल्लिकार्जुन खरगे का अपना एक लंबा करियर रहा है. मजदूर नेता के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. इंदिरा गांधी के समय से वो राजनीति कर रहे हैं, कर्नाटक में 9 बार के विधायक रह चुके हैं. विधायक का चुनाव वो कभी नहीं हारे. दो बार लोकसभा के सांसद रहे, श्रम मंत्री रहे, रेल मंत्री भी रहे. फिर लोकसभा में कांग्रेस के नेता भी रहे. अभी मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद हैं.

Advertisement

थोड़ा कांग्रेस के इतिहास में चलते हैं, 37 साल पुरानी पार्टी है लेकिन ये कांग्रेस में सिर्फ छठा चुनाव है. इससे पहले 1939, 1950, 1977, 1997, 2000 और अब 2022 में चुनाव हुए. मल्लिकार्जुन खरगे के पास 53 साल का लंबा राजनीतिक अनुभव है. 24 साल के बाद कोई गैर गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है. इससे पहले सीताराम केसरी कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. यहीं नहीं खरगे दलित समुदाय से आते हैं और जगजीवन राम, जो 1970 में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे, उनके बाद दूसरे दलित नेता हैं, जो इतने लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

VIDEO : एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, Sink के साथ पहुंचे Twitter ऑफिस

छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें

'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें' : दीवाली रिसेप्शन में बोले ऋषि सुनक 

 Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS