अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान 'आसनी' का खतरा: मौसम विभाग

मौसम प्रणाली के 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में बदलने और 22 मार्च तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. जब यह चक्रवात में बदल जाएगा तब इसका नाम ‘आसनी' रखा जाएगा, जो कि श्रीलंका द्वारा सुझाया गया एक नाम है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मछुआरों को शनिवार और मंगलवार के बीच समूह पर नहीं जाने की सलाह दी है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर (Indian Ocean) के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के अगले सप्ताह की शुरुआत में एक चक्रवात में बदलने का अनुमान है. ऐसा पूर्वानुमान है कि यह बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ सकता है. मौसम कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार को बने निम्न दबाव का क्षेत्र (एलपीए) के पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और शनिवार तक पूरी तरह से एलपीए बनने का अनुमान था. 

विभाग ने कहा कि बाद में यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने से पहले कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया. मौसम प्रणाली के 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में बदलने और 22 मार्च तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. जब यह चक्रवात में बदल जाएगा तब इसका नाम ‘आसनी' रखा जाएगा, जो कि श्रीलंका द्वारा सुझाया गया एक नाम है. 

पूर्वी अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 7 करोड़ लोग हुए प्रभावित, कई जगह इमरजेंसी का ऐलान

मौसम कार्यालय ने कहा, ‘‘इसके बाद, यह उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ेगा और 23 मार्च की सुबह तक बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी म्यांमार तट के पास पहुंच जाएगा.'' बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर स्थिति खराब होने की आशंका है. 

मौसम कार्यालय ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे दक्षिण बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के मध्य भागों में और बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान तटीय क्षेत्र में न जाएं. 

मुंबई में मार्च में ही 'लू' की चेतावनी, गाइडलाइन में जानिए क्या करें और क्या न करें

कार्यालय ने मछुआरों को शनिवार और मंगलवार के बीच अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर नहीं जाने की सलाह दी है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

चक्रवात 'यास': पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर गांव में बाढ़

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article