हरियाणा : हाईकोर्ट के आदेश के बाद नूंह में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तोड़फोड़ का काम रोका गया

बता दें कि डिप्टी कमिश्नर ने रविवार को कहा था कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चल रहा है और यह जारी रहेगा. किसी को निशाना बनाने के मकसद से कार्रवाई नहीं की जा रही. हमारा मकसद शांति स्थापित करना है."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हरियाणा के नूंह में बुलडोजर कार्रवाई

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद हिंसा प्रभावित हरियाणा के नूंह में चल रही अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई आज रोक दी गई. डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद संबंधित अधिकारियों को तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने को कहा. हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों में छह लोगों की जान जाने, संपत्ति का भारी नुकसान होने और नूंह और गुरुग्राम में दहशत फैलने के एक हफ्ते बाद अदालत ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. बता दें कि हरियाणा के नूंह में तोड़फोड़ की कार्रवाई की आलोचना हुई थी. राजनेताओं ने आरोप लगाया था कि इससे मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने दावा किया था कि घर तोड़ने से पहले उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने कहा था कि वे अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया जा रहा है.

बता दें कि डिप्टी कमिश्नर ने कल कहा था कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चल रहा है और यह जारी रहेगा. किसी को निशाना बनाने के मकसद से कार्रवाई नहीं की जा रही. हमारा मकसद शांति स्थापित करना है."

हरियाणा के नूंह में हिंसा (Nuh Violence) भड़कने के बाद से शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं. ऐसे में आज नूंह में 9 बजे से 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई. एटीएम और बैंक भी कुछ समय के लिए खुलेंगे, साथ ही नूंह का बस अड्डा भी कुछ समय के लिए खुलेगा. लेकिन फिलहाल इंटरनेट बंद है. जिस मंदिर में 2500 के आसपास लोगों ने शरण ली हुई थी वहां पुलिस की जबरदस्त नाकेबंदी कर रखी है.

Advertisement

नूंह के डीसी और एसपी गांव गांव जाकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच मीटिंग कर रहे हैं जिससे शांति का माहौल बने. इसके साथ ही हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान के तहत दर्जनों अवैध ढांचे ढहा दिए गए. दरअसल अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ढांचे कथित रूप से हाल की हिंसा में शामिल लोगों के भी थे.नूंह में शोत्रायात्रा यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी, जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : जम्मू के पूंछ में घुसपैठ का प्रयास विफल, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक घुसपैठिया

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की सरप्राइज विश ने इस लड़की के जन्मदिन को बनाया खास

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article