मध्य प्रदेश : दलितों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक मयस्सर नहीं, ग्रामीणों में रोष

ताजा मामला सामने आया है गुना जिले (Guna District) के बांसाहैड़ा खुर्द गांव में, जहां पर 45 वर्षीय रामकन्या बाई हरिजन का कल सुबह 10 बजे निधन हो गया था. हालांकि तेज बारिश के चलते मृतक का शव डेढ़ घंटे तक घर में ही रखा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्मशान घाट में ना टीन शेड था और ना ही कोई चबूतरा बना था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुना:

भले ही हमारा देश आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है, लेकिन आज भी हमारे देश में कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर दलितों (Dalits) को मरने के बाद श्मशान घाट (Cremation Ground) तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है गुना जिले (Guna District) के बांसाहैड़ा खुर्द गांव में, जहां पर 45 वर्षीय रामकन्या बाई हरिजन का कल सुबह 10 बजे निधन हो गया था. हालांकि तेज बारिश के चलते मृतक का शव डेढ़ घंटे तक घर में ही रखा रहा. बारिश बंद ना होने के कारण परिवार और गांव वाले मिलकर कीचड़ के रास्ते से श्मशान घाट तक पहुंचे. 

श्मशान घाट में ना तो टीन शेड मौजूद था और ना ही वहां पर कोई चबूतरा बना हुआ था, जिस पर ग्रामीण अंतिम संस्कार कर सकें. ऐसे में ग्रामीणों ने गांव से दो टीन की चद्दर मंगवाई और 8 से 10 ग्रामीणों ने चिता से कुछ ऊंचाई पर लगाया गया, जिसके बाद चिता को तैयार कर अंतिम संस्कार किया गया.

VIDEO : कमर तक भरे पानी में अर्थी को कंधा देने के लिए मजबूर हुए लोग, MP में बाढ़ से बिगड़े हालात

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उनके ग्राम में श्मशान घाट नहीं है, जिसके चलते उन्हें हर बारिश में इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्रशासनिक तौर पर भी इसकी शिकायत कई बार की गई है, लेकिन आज तक कोई भी निर्माण कार्य श्मशान घाट को लेकर नहीं किया गया. गांव में सबसे ज्यादा दलित समुदाय के 1000 से अधिक परिवार निवास करते हैं, लेकिन यहां के लोग कहते हैं कि इस वर्ष बारिश में किसी का निधन ना हो.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में पंचायत की तरफ से भी कोई मदद मुहैया नहीं कराई गई, जिसके चलते डीजल और टायरों से चिता को जलाया गया.

Advertisement

आज राजनेता और अधिकारी मंचों से बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें सामने आने पर वह सभी दावे और योजनाएं खोखली नजर आती हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article