कोरोना वायरस अपडेट : देशभर में 2075 नए मामले, कल के मुकाबले 18% की कमी; 24 घंटे में 71 की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,379 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 27,802 रह गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Covid 19: दुनिया के कई देशों में कोरोना के दैनिक मामले (Daily Corona Cases) फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,30,06,080 हो गई है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 71 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से केरल में हुई 44 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है.

कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,379 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 27,802 रह गए हैं.  

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चीन ‘जीरो कोविड' नीति पर अडिग

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,383 रही, जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है, वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट 0.56 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी दर्ज की गई. 

Advertisement

दो साल पहले लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन राहगीरों से जबरन लगवाई थी उठक-बैठक, अब मांगनी पड़ी माफी

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,70,514 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के 78.22 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं. राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 181.04 करोड़ खुराक अब तक दी गई है. 

Advertisement

मुंबई में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर बहुत कम संख्या में नजर आए बच्चे

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article