टीकाकरण की कमी : भारत के 5 सबसे अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (शुक्रवार) बताया कि भारत में कोविड-19 रोधी 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 11.18 करोड़ से अधिक टीके 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगाए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारत में अब तक 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, केरल और दिल्ली में COVID-19 टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) में सबसे कम कमी है, जबकि बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक टीकाकरण की कमी है. किसी राज्य में इसकी कमी की गणना उसकी जनसंख्या के प्रतिशत के रूप में की जाती है. केरल और दिल्ली में टीकाकरण लक्ष्य में 22 प्रतिशत की कमी है, जबकि बिहार में 71 प्रतिशत और राजस्थान और बंगाल में 66 प्रतिशत की कमी है.

देश में टीकाकरण की कुल कमी 54 प्रतिशत है. 59 करोड़ से अधिक की संयुक्त आबादी वाले कुछ सबसे बड़े राज्यों में उनके दैनिक टीकाकरण में सबसे खराब रिकॉर्ड हैं, हालांकि केरल और दिल्ली सबसे अच्छे टीकाकरण रिकॉर्ड वाले राज्यों के रूप में दिख रहे हैं, लेकिन वे दिसंबर तक 60 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण के लक्ष्य दर तक पहुंचने से काफी दूर हैं.

पंजाब में टीकाकरण में 26 फीसदी, कर्नाटक में 30 फीसदी और गुजरात में 37 फीसदी की कमी है. केरल और दिल्ली के साथ ये तीन राज्य शीर्ष पांच में शामिल हैं, जहां उनकी आबादी के प्रतिशत के रूप में टीकाकरण की कमी अधिक नहीं है.

कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान, ये हैं 4 अलर्ट मोड

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की कमी 64 प्रतिशत है और झारखंड 62 प्रतिशत पीछे है, जिससे इन दोनों राज्यों के नाम टीकाकरण की कमी वाले सबसे अधिक राज्यों की फेहरिस्त में है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (शुक्रवार) बताया कि भारत में कोविड-19 रोधी 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 11.18 करोड़ से अधिक टीके 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगाए जा चुके हैं. 40 लाख से अधिक टीके पिछले 24 घंटों में लगाए गए.

टीकाकरण अभियान के 174वें दिन (8 जुलाई) कुल 40,23,173 टीके लगाए गए. इनमें से 27,01,200 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 13,21,973 ने टीके की दूसरी खुराक ली. बृहस्पतिवार को 18 से 44 आयु वर्ग में 20,31,634 ने टीके की पहली खुराक ली और 1,79,901 ने टीके की दूसरी खुराक ली.

Advertisement

सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग में कुल मिलाकर 10,84,53,590 लोगों ने पहली खुराक ली और 33,79,213 ने दूसरी खुराक ली. आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 की पहली खुराक ले ली है.

VIDEO: वैक्सीनेट इंडिया : कौन-कौन लगवा सकता है कोरोना का टीका? जानिए

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?