Covid-19 India Updates : देश में पिछले 24 घंटों में 44,877 नए केस दर्ज, कल से 11% कम मामले

Covid 19 Cases in India: भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 5,37,045 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 97.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,17,591 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,15,85,711 हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India Covid Cases: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

Covid-19 India Updates : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह कल से 11% कम हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 172.81 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 5,37,045 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 97.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,17,591 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,15,85,711 हो गई है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 3.17% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.46% है. अब तक कुल 75.07 करोड़ कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 14,15,279 कोरोना जांच हुई है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के शनिवार को 920 मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 1.68 फीसदी हो गई है. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 है. होम आइसोलेशन में 2805 मरीज दिल्ली में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.23 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.35 फीसदी रही है. 

क्या कोविड संक्रमित मृत मरीज ऑर्गन डोनर बन सकता है? अंगदान में भारी कमी के कारण चर्चा तेज

बता दें कि दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस  संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 40 करोड़ 82 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 58 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.  दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है.

ये भी देखें-अफवाह बनाम हकीकत: कई देशों में हट रही कोरोना से जुड़ी पाबंदियां, क्‍या हो सकते हैं खतरे?

Featured Video Of The Day
BREAKING: Arvind Kejriwal को जान से मारने की साजिश, CM Atishi ने BJP और Delhi Police पर लगाए आरोप