COVID-19: 15-18 साल के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य मंत्री

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister)  मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ.
नई दिल्ली:

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister)  मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण हो गया है. मंडाविया ने ट्वीट किया है, ‘‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है. 15 से 18 साल आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हुआ.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है.

Omicron की लहर हुई हल्की लेकिन BA.2 से सावधान रहने की ज़रूरत : WHO

भारत के महापंजीयक  के अनुसार, अनुमान है कि 2021-22 में 15 से 18 साल आयुवर्ग की आबादी करीब 7.4 करोड़ है. देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए COVID-19 केस, कल से 15.7 फीसदी कम

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Light) के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया. 

COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article