केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को बताया कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण हो गया है. मंडाविया ने ट्वीट किया है, ‘‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले स्तर पर ले जा रहा है. 15 से 18 साल आयु वर्ग के दो करोड़ से ज्यादा किशोरों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हुआ.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 से 18 साल आयुवर्ग के 70 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गई है.
पूरे उत्साह से आगे बढ़ रहा युवाओं का टीकाकरण!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 18, 2022
Young India taking the world's largest vaccination drive to the next level!
Over 2 crore youngsters between 15-18 age group are now fully vaccinated against #COVID19 💉#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/hSstms5tDz
Omicron की लहर हुई हल्की लेकिन BA.2 से सावधान रहने की ज़रूरत : WHO
भारत के महापंजीयक के अनुसार, अनुमान है कि 2021-22 में 15 से 18 साल आयुवर्ग की आबादी करीब 7.4 करोड़ है. देश में इस आयुवर्ग के लिए कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ.
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए COVID-19 केस, कल से 15.7 फीसदी कम
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Light) के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया.
COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)