Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 3,611 नए केस आए सामने

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,611 नए केस मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6,587 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,930 खुराक दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,611 नए केस मिले हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3,611 नए केस मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6,587 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,930 खुराक दी गई है. साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,99,415 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Nationwide Vaccination) अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. इसी के साथ ही भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 33,232 है. सक्रिय मामले 0.07% हैं. ठीक होने की दर वर्तमान में 98.74% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.08% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.88% है. अब तक कुल 92.74 करोड़ कोरोना सैंपल लिए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,73,263 टेस्ट किए गए.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ें :  

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis
Topics mentioned in this article