एक ही संपत्ति के कई फर्जी दस्तावेज बनाकर इस पति-पत्नी ने ठगे करोड़ों, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

यह पति पत्नी फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक संपत्ति को कई बार बेचकर लोगों के साथ करोड़ो की ठगी कर चुके हैं. आरोपी दंपति मनदीप सिंह सूरी और उसकी पत्नी तरविंदर कौर सूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस दंपति को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली के एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक संपत्ति को कई बार बेचकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. आर्थिक अपराध शाखा की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक समरेश अग्रवाल नाम के शख्स ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी थी कि लाजपत नगर की पोलीकेम इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी ने 29 अगस्त 2011 को 5 लोन एग्रीमेंट तैयार करवाए.

जांच में पता चला कि मनदीप सिंह सूरी इस कंपनी का डायरेक्टर था. इस कंपनी ने मोर्टेज प्रोपर्टी को आरोपी तरविंदर कौर सूरी के नाम ट्रांसफर किया और इसके अलावा थर्ड पार्टी के नाम भी ट्रांसफर किया.

दिल्ली : शादी से नाराज लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर लड़के को किया अधमरा, गुप्तांग भी काटा

पुलिस ने तमाम दस्तावेजों की जांच की और पाया कि पति पत्नी मिलकर एनबीएफसी के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. साथ ही एक प्रॉपर्टी को कई बार बेच रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत सही पाए जाने पर 13 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज किया गया और अब आरोपी दंपति मनदीप सिंह सूरी और उसकी पत्नी तरविंदर कौर सूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
UP Drone News | यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर चलेगा Gangster Act: CM Yogi Adityanath
Topics mentioned in this article