Coronavirus Updates: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार पार, बीते 24 घंटे में 6155 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6155 नए केस मिले हैं. ऐसे में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,194 हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,09,378 टेस्ट किए गए. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण फिर एक बार तेजी से फैल रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मामले आ रहे हैं, जिससे सरकार के साथ-साथ आम लोग भी चिंतित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6155 नए केस मिले हैं. ऐसे में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,194 हो गई है. 

हालांकि, पिछले 24 घंटों में 3,253 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत है. जबकि, दैनिक सकारात्मकता दर 5.63 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.47 प्रतिशत है.

कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,09,378 टेस्ट किए गए. वहीं, अब तक कुल 92.26 करोड़ टेस्ट किए गए. कोरोना से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,963 खुराक दी गई है. 

यह भी पढ़ें -

-- कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कोलार क्यों चाहिए?
-- Exclusive: "धारावी के विकास से मुंबई के चेहरे में सुधार आएगा" - NDTV से बोले शरद पवार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article