भारत में पिछले 24 घंटे में 7,495 नए COVID-19 केस, कल से 18.6 प्रतिशत ज़्यादा

बीते 24 घंटे में 6,960 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,08,926 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार के बीच देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामलों में तेजी के बीच देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 7,495 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 434 मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. 

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 6,960 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,08,926 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में मौजूदा समय में 78,291 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.

एक्टिव केस, कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम हैं. यह मौजूदा वक्त में 0.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट 98.40 फीसदी पर है. यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. 

READ ALSO: ओमिक्रॉन का खौफ: दिल्‍ली सरकार ने क्रिसमस, न्‍यू ईयर के आयोजन में एकत्रित होने पर लगाई रोक

दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत पर है, जो पिछले 80 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 फीसद है. यह पिछले 39 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है.

टीकाकरण की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70,17,671 है. अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल  1,39,69,76,774 डोज लग चुकी हैं. इसमें पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं. 

देश में ओमिक्रॉन के मामले

देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 236
देश में ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. 16 राज्यों में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 236 मामले सामने आए हैं. हालांकि, इनमें से 104 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा क्रमश: 65 और 64 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 केस आए.

Advertisement

वीडियो: वायरस के चलते अपनी रैली कैंसिल क्यों नहीं करते नेताजी?

Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”
Topics mentioned in this article