कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल, पिछले 24 घंटे में 2,067 नए मामले

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं. कोविड केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल देखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Covid-19 Updates : भारत में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं. कोविड केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 522,006 हो गई है. वहीं देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,86,90,56,607 हुआ है. पिछले 24 घंटे में 17,23,733 कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. देश में वर्तमान में एक्टिव केस 12340 है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1547 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42513248 हो गई है. बता दें कि कल मंगलवार को 1,247 नए मामले सामने आए थे. रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.49% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.38% है. 

केन्द्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को ‘‘जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन'' की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी. साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया. 

Advertisement

पत्र में कहा गया, ‘‘यह आवश्यक है कि राज्य सख्त निगरानी बनाए रखें और कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए चिंता वाले स्थानों पर जरूरत पड़ने पर पहले ही कदम उठाएं.''उन्होंने पत्र में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी. गौरतलब है कि इन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गयी.

Advertisement

COVID इंसेंटिव को लेकर उलझता मामला, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने MLA को भेजा लीगल नोटिस; जानें पूरा मामला

Advertisement

यूपी से पकड़े गए दो पशु तस्कर, असम में 'उग्रवादी हमले' में मारे गए, चार पुलिसकर्मी घायल

नीतीश कुमार की "जल्दबाज़ी" के पीछे क्या राज है?

ये भी देखें-दिल्ली में कोरोना ने फिर चिंता बढ़ा दी, बचाव के लिए मास्क लगाना ही सेल्फ लॉकडाउन : डॉ एसके सरीन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!