कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस, कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा

Coronavirus Update : बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. एक्टिव केस यानी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10,870 है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.03% है. रिकवरी रेट 98.76% पर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid-19 New Cases : कोविड के मामलों में तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Coronavirus Update : भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई मौतों की संख्या भी बढ़ी है. आज जहां 26 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं कल ये संख्या 19 थी. डेली पॉजिटिविटी 0.25% पर है, वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.24% पर है.

एक्टिव केस यानी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10,870 है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.03% है. रिकवरी रेट 98.76% पर है. पिछले 24 घंटों में 1,081 लोग ठीक हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हो चुके मामलों की आधिकारिक संख्या 4,25,05,410 हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कुल 15,05,332 वैक्सीनेशन हुआ है, वहीं, देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,86,07,06,499 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 4,29,323 कोविड टेस्टिंग हुई है. अबतक देश भर में 79.49 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : क्‍या देश कोरोना की अगली लहर की ओर बढ़ रहा, डॉ. एसके सरीन ने दिया यह जवाब...

'कोविड कंट्रोल में, लेकिन गया नहीं'

देश में कोविड के कम मामलों के चलते कई राज्यों ने कोविड प्रतिबंध लगभग खत्म कर दिए हैं. कुछ-कुछ शहरों में मास्क से अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है. हालांकि, एक दो-राज्यों में XE वेरिएंट मिला है, जिसके बाद चिंता जताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कोरोना वायरस के ‘एक्सई' स्वरूप के बारे में आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह ओमीक्रोन का एक और प्रकार है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि महामारी कंट्रोल में है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है.

Advertisement

मांडविया ने कहा कि कोविड-19 के हालात नियंत्रण में हैं, वहीं सरकार इस पर लगातार नजर रख रही है और राज्यों को उसी हिसाब से सलाह दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी होगी.

Video : "तीसरी डोज लगवाने को तैयार रहें" : कोरोना की बूस्टर डोज पर एनडीटीवी से बोले डॉ एसके सरीन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article