कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10,972 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,736027 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी का उछाल...
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामलों में 8.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले सामने आए. कोरोना के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो 43,344,958 हो गई है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो 83,990 है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10,972 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,736027 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई.अब तक कुल 524,941 लोगों की मौत हो चुकी है.  पिछले 24 घंटे में  14,91,941  वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,96,62,11,973 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों के दल के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पिछले कुछ हफ्तों से भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. आज की तारीख में, 10 राज्यों – महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं. विशेषज्ञों के दल में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और एनसीडीसी के निदेशक सुजीत सिंह शामिल होंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, औषधि विभाग में सचिव एस अपर्णा सहित अन्य भी बैठक में शामिल होंगे.

पिछले सप्ताह हुई इंसाकॉग की समीक्षा बैठक में, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को उन जिलों और क्षेत्रों से पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए “बड़ी संख्या में” नमूने प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, जिनमें सात दिनों की अवधि में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई थी. किसी भी नए उभरते हुए स्वरूप या उप-स्वरूप की संभावना की जांच करने और संक्रमण के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया था. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम (इंसाकॉग) के विशेषज्ञों के मुताबिक, अब तक ओमीक्रोन और इसकी उपवंशावली, मुख्य रूप से बीए.2 और बीए.2.38 कोविड के मामलों में वर्तमान वृद्धि के पीछे प्रतीत होते हैं. बीए.2 और उसकी उपवंशावली करीब 85 प्रतिशत मामलों के लिये जिम्मेदार है जबकि बीए.2.38 करीब 33 प्रतिशत नमूनों में मिल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article