Coronavirus Updates: भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में सामने आए लगभग 16 हजार नए मामले

Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में 15,940 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 91,779 पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में 15,940 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 91,779 पर पहुंच गई है. कोरोना से संक्रमित होने की दैनिक दर को देखें तो वो 4.39 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट अभी 98.58 फीसदी है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो देशभर में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. केरल ने 11 बैकलॉग मौतें जोड़ीं हैं. 

बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.94 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, देश में कोरोना से रिकवरी का रेट अभी 98.58 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 12,425 ठीक होने से कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,27,61,481 हो गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बीते 24 घंटों में 3,63,103 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षण की आंकड़ा 86.02 करोड़ हो गया है. 

मालूम हो कि शुक्रवार को सामने आए कोरोना के ताजा आंकड़ों ने लोगों को चौंका दिया था. कल देश में 17,336 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए थे, जो मध्य-फरवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक आंकड़ा है. इस आंकड़े को देश में कोरोना की एक नई लहर की आशंका के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि संक्रमण की रफ्तार घटने के बाद अचानक इस तरह का उछाल आम बात नहीं है. 

Advertisement

शुक्रवार को सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र (5,218), केरल (3,890), दिल्ली (1,934), तमिलनाडु (1,063), और हरियाणा (872) शामिल थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नए मामले दोगुने हो गए थे.

Advertisement

इधर, बढ़ते मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वायरस के किसी भी संभावित म्यूटेशन को स्कैन करने के लिए जीनॉम सिक्वेंसिंग का प्रयोग करें. साथ ही पूरी स्थिति पर निगरानी करते रहें. 
यह भी पढ़ें -
'NDTV ने दिखाया कि एयरपोर्ट पर क्या हुआ था' : बागी विधायकों पर बोले CM उद्धव ठाकरे
सियासी संकट के बीच उद्धव ने आज बुलाई शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital
Topics mentioned in this article