देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 16,156 नए केस सामने आए और 733 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 33,614,434 लोग ठीक हुए. कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.
ओमान ने कोवैक्सीन को स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीकों की सूची में शामिल किया गया है. भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, "कोवैक्सीन टीके को अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है. इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है." प्रमुख टीका निर्माता कंपनी ने इस संबंध में मस्कट स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया. विज्ञप्ति के अनुसार, "मस्कट स्थित भारतीय दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओमान की सरकार ने ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में कोवैक्सीन को शामिल किया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की." भारत से ओमान जाने वाले सभी यात्री, जिन्होंने अनुमानित आगमन तिथि से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दो खुराक ले ली है, वे अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा कर सकेंगे.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,016 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,936 हो गई. इसके अलावा कोविड-19 के एक और मरीज की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 4,432 तक पहुंच गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,23,619 हो गई है. वहीं, राज्य में चार मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,729 तक पहुंच गई.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 49,37,135 हो गई. इसके अलावा 708 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 30,685 तक पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई है. केरल में बुधवार को संक्रमण के 9,445 नए मामले सामने आए थे.
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ( coronavirus) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ( central government) ने कोरोना रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले दर्ज हुए हैं.लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण ये यहां किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है और कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी है.दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 345 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 115 मरीज हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमण के कुल 1,27,891 मामले हो गए. यहां बीते चार दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,40,230 हो गई. इसके अलावा चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,322 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,917 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 41 मरीजों का उपचार चल रहा है. लद्दाख में अब तक संक्रमण की वजह से 208 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,668 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ नए मामले लेह से सामने आए हैं.