3 years ago
नई दिल्ली:

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 16,156 नए केस सामने आए और 733 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 33,614,434 लोग ठीक हुए. कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.

ओमान ने कोवैक्सीन को स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया

भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीकों की सूची में शामिल किया गया है. भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, "कोवैक्सीन टीके को अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है. इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है." प्रमुख टीका निर्माता कंपनी ने इस संबंध में मस्कट स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया. विज्ञप्ति के अनुसार, "मस्कट स्थित भारतीय दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओमान की सरकार ने ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में कोवैक्सीन को शामिल किया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की." भारत से ओमान जाने वाले सभी यात्री, जिन्होंने अनुमानित आगमन तिथि से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दो खुराक ले ली है, वे अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा कर सकेंगे.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Oct 28, 2021 22:53 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,016 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 28, 2021 22:01 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 98 नए मामले, हिमाचल प्रदेश में 213 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,936 हो गई. इसके अलावा कोविड-19 के एक और मरीज की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 4,432 तक पहुंच गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,23,619 हो गई है. वहीं, राज्य में चार मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,729 तक पहुंच गई.
Oct 28, 2021 21:12 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 और आंध्र प्रदेश में 381 नए मामले सामने आए
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 49,37,135 हो गई. इसके अलावा 708 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 30,685 तक पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई है. केरल में बुधवार को संक्रमण के 9,445 नए मामले सामने आए थे.
Oct 28, 2021 19:40 (IST)
कई राज्‍यों में बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्र का फैसला, कोविड प्रोटोकॉल के नियम 30 नवंबर तक रहेंगे जारी
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ( coronavirus) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ( central government)  ने कोरोना रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे.
Oct 28, 2021 18:42 (IST)
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले, लगातार छठे दिन नहीं गई किसी मरीज की जान
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले दर्ज हुए हैं.लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण ये यहां किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091  है और कोरोना संक्रमण दर  0.07 फीसदी है.दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 345 है, इसमें से  होम आइसोलेशन में 115 मरीज हैं.
Oct 28, 2021 18:33 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 45 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमण के कुल 1,27,891 मामले हो गए. यहां बीते चार दिन से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Oct 28, 2021 17:37 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,40,230 हो गई. इसके अलावा चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,322 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 28, 2021 15:00 (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. पाटिल ने ट्वीट किया कि हल्के लक्षण दिखने के बाद, उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पिछले साल अक्टूबर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. (भाषा)
Advertisement
Oct 28, 2021 14:49 (IST)
ओमान ने कोवैक्सीन को स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीकों की सूची में शामिल किया गया है. भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, "कोवैक्सीन टीके को अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है. इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है." प्रमुख टीका निर्माता कंपनी ने इस संबंध में मस्कट स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया. विज्ञप्ति के अनुसार, "मस्कट स्थित भारतीय दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओमान की सरकार ने ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में कोवैक्सीन को शामिल किया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की." भारत से ओमान जाने वाले सभी यात्री, जिन्होंने अनुमानित आगमन तिथि से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दो खुराक ले ली है, वे अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा कर सकेंगे. (भाषा) 
Oct 28, 2021 13:46 (IST)
देश में कोविड-19 की 104.04 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 104.04 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा) 

Advertisement
Oct 28, 2021 13:20 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 13 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई
देश में अभी तक कुल 60,44,98,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,90,900 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है, जो पिछले 24 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,36,14,434 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. 

Oct 28, 2021 13:01 (IST)
देश में पिछले 34 दिनों से 30 हजार से कम मामले
देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है.  यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. (भाषा)

Advertisement
Oct 28, 2021 12:15 (IST)
देश में 243 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है. 
Oct 28, 2021 11:17 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 7,650 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में रविवार, सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी पांच लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.  ये सभी लोग दक्षिण अंडमान में उपचाराधीन हैं.  उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में संक्रमण का अभी कोई मामला नहीं है.  एक और व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,516 हो गई. 
Oct 28, 2021 10:29 (IST)
243 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है.

Oct 28, 2021 09:42 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 16,156 नए COVID-19 केस, कल से 20 फीसदी ज़्यादा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के कुल 16,156  नए केस सामने आए हैं. एक दिन पहले की अपेक्षा कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसद की बढोतरी हुई है. 

Oct 28, 2021 05:30 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,917 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 41 मरीजों का उपचार चल रहा है. लद्दाख में अब तक संक्रमण की वजह से 208 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,668 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ नए मामले लेह से सामने आए हैं.
Oct 28, 2021 05:29 (IST)
कोविड-19: कर्नाटक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये नये दिशा-निर्देश जारी किये
कर्नाटक सरकार ने कुछ देशों में कोविड-19 के डेल्टा एवाई.4.2 वेरिएंट के फैलाव को देखते हुए नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं और विदेश से राज्य में आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. नए दिशानिर्देशों के तहत यात्रियों के लिए निर्धारित यात्रा से पहले ऑनलाइन पोर्टल ''एयर सुविधा'' पर कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट की प्रामाणिकता के संबंध में एक स्व-घोषणा फॉर्म जमा करना अनिवार्य है. नकली रिपोर्ट पेश करने पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है. यात्रा परामर्श में कहा गया है, ''कोविड-19 की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है. यह रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले के 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिये.''

परामर्श में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को केवल थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर ''आरोग्य सेतु'' एप्लिकेशन डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई है. स्क्रीनिंग के दौरान जिन लोगों के में लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत पृथक कर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा सुविधा में ले जाया जाएगा. यदि इनमें से कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आए लोगों की नियमों के अनुसार पहचान की जाएगी. सरकार ने ''जोखिम वाले देशों'' की एक सूची भी जारी की है, जहां से आने वाले यात्रियों को आगमन के बाद जांच कराने समेत अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा. इस सूची में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे शामिल है.
Oct 28, 2021 05:28 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़े, कोलकाता के बरूईपुर में 24 निषिद्ध क्षेत्र बनाये गये
महानगर के दक्षिणी हिस्से, खासकर बरूईपुर उपसंभाग में हाल में कोविड-19 के मामले बढ़ जाने पर प्रशासन ने वहां 24 छोटे-छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाये हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बरूईपुर उपसंभाग के सोनारपुर-राजपुर नगरपालिका, बरूईपुर नगरपालिका एवं जॉयनगर द्वितीय प्रखंड में सभी बाजार गुरुवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिये गये हैं. बरूईपुर उपसंभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हम कहीं कोई भीड़ नहीं होने देंगे. वहां मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नरेंद्रपुर, सोनारपुर, बरूईपुर और बकुलतला थानाक्षेत्र इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे. कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद, ये सारे कदम उठाये गये हैं. हम कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि केवल दवा, दूध, राशन और बिजली का सामान बेचने वाली दुकानें ही खुल सकती हैं. उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ''हम कड़ी नजर बनाये रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पाबंदियों का उल्लंघन न हो.'' अधिकारी शनिवार को स्थिति की समीक्षा करेंगे और तय करेंगे कि पाबंदियों को जारी रखा जाए या नहीं. फिलहाल पश्चिम बंगाल में 129 निषिद्ध क्षेत्र हैं. इनमें से सबसे अधिक 43 निषिद्ध क्षेत्र नॉर्थ 24 परगना जिले में हैं. राज्य में दूर्गा पूजा के बाद कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से, कोविड-19 मामलों की, इस महामारी से हो रही मौत की तत्काल समीक्षा करने एवं कोविड सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को 22 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 30 दिनों में राज्य में महामारी के 20,936 नये मामले सामने आये तथा 343 लोगों की मौत हुई है. पत्र में कहा गया है कि कोलकाता में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण दर में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है.  गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 806 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़ कर 15,88,066 हो गई वहीं 15 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 19,081 हो गई.
Oct 28, 2021 05:26 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 38 नए मामले, किसी की मौत नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 38 नए मामले आए. हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.06 प्रतिशत पर आ गई है. यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से केवल चार मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले महीने पांच मरीजों ने महामारी में यहां जान गंवाई थी. बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है. नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,39,709 हो गई है जिनमें से 14.14 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

दिल्ली में महामारी से कुल 25,091 लोगों ने जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 59,909 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 44,065 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 348 उपचाराधीन मरीज हैं जो गत दिन के 323 मरीजों से अधिक है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या मंगलवार के 98 से बढ़कर बुधवार को 106 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 16 जनवरी को कोविड-19 से बचाव के लिए शुरू टीकाकरण के बाद से दिल्ली में अबतक 2.02 करोड़ खुराक दी गई है. दिल्ली में 72.5 लाख लोगों को टीकाकरण (दोनों खुराक) पूरा हो चुका है.
Oct 28, 2021 05:25 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने 100 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन किया
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन किया. यहां जारी बयान में जैन के हवाले से बताया गया कि अस्थायी अस्पताल में 17 आईसीयू बिस्तर और 83 ऑक्सीजन से युक्त बिस्तर हैं जिससे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी.

मंत्री ने तिब्बिया कॉलेज को आधुनिक संस्थान बनाने के लिए पुनर्विकास की योजना भी पेश की. जैन ने कहा, ''कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी हो गई थी. दिल्ली सरकार भविष्य में ऐसी समस्या से बचने की तैयारी कर रही है.''
Oct 28, 2021 05:24 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 7,648 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. 

अंडमान निकोबार में कोविड-19 से अब तक 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी चार मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 7,515 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि अब तक 4,84,500 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 1,91,304 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है.
Oct 28, 2021 05:23 (IST)
खराब प्रदर्शन वाले जिलों में टीकाकरण के लिए ''हर घर दस्तक'' अभियान शुरू किया जाएगा: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ''हर घर दस्तक'' अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ''कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो.'' उन्होंने कहा, ''हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा. आइए, हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें.''

मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया. ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है.
Oct 28, 2021 05:22 (IST)
यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और होने वाली मौतों में वृद्धि दर्ज की गई: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि यूरोप दुनिया भर में एकमात्र ऐसे क्षेत्र के रूप में सामने आया, जहां पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों, दोनों में वृद्धि दर्ज की गई. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और संक्रमण से मौतों, दोनों में दोहरे अंक प्रतिशत वृद्धि हुई.

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि यूरोप के 53 देशों के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में 18 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. यूरोप में पिछले चार सप्ताह से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 की साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया कि यूरोप में महामारी से होने वाली मौत में भी 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. इस महाद्वीप में संक्रमण के 16 लाख नए मामले सामने आए और 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.
Oct 28, 2021 05:21 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,075 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,075 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,98,493 हो गयी जबकि संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,060 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,315 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,50,145 हो गयी. 

तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,288 है. संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 139 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चेंगलपट्टू में 90, इरोड में 71 जबकि त्रिरूप्पूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं.
Oct 28, 2021 05:19 (IST)
कोविड-19 : केरल में 9,445 नए मामले, आंध्र प्रदेश में आठ जबकि कर्नाटक में 13 मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 9,445 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,29,397 हो गई है. सरकार ने मृतकों की संख्या में 622 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी. राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान महामारी से 93 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 29,977 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,723 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,31,468 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 76,554 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,517 नए मामले सामने आए. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,284, कोझिकोड में 961 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 952 नए मामले दर्ज किए गए. विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 82,689 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. राज्य में कुल 2,68,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 8,280 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं.

वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,854 हो गई है. राज्य में महामारी से आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 437 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,45,713 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,777 हो गई है. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 161 नए मामले सामने आए. इसके बाद चित्तूर जिले में 76 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गयी, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गयी.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 349 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,40,339 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,430 है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 142 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हुई. कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया. वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,70,829 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,951 हो गई.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 65 नए मामले सामने आए. इसके बाद करीमनगर जिले में 16 जबकि खम्मम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,164 है. तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 41,392 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 2,74,30,113 नमूनों की जांच की गई है. तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 122 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,62,714 हो गई. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.79 प्रतिशत है.
Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?