Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई, वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है. संक्रमण से 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,385 हो गई. देश में अभी 3,09,575 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,606 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.75 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
पुडुचेरी ने मंगलवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान 101 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल सकारात्मकता 1,25,618 हो गई. 5461 नमूनों की जांच के अंत में पहचाने गए ताजा मामले पुडुचेरी 58, कराईकल 34, यनम एक और माहे 8 में फैले हुए थे. सक्रिय मामले 922 थे, जिनमें से 142 का अस्पतालों में इलाज चल रहा था और शेष 780 होम आइसोलेशन में थे.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड रोधी वैक्सीन की 96,46,778 खुराकें लोगों को दी गई हैं जबकि कुल टीकाकरण 81.85 करोड़ डोज रहा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,469 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,27,49,574 लोग घातक बीमारी को मात दे चुके हैं.
नए मामलों के मुकाबले रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्य़ा अधिक रही, जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. देश में मौजूदा समय में 3,09,575 एक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा 184 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.75 प्रतिशत पर है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से 252 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल 4,45,385 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.
इसी के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से घटा है. मौजूदा समय में एक्टिव केस, कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है. यह 0.92 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 234 नए कोविड -19 मामले और तीन कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की गई हैं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सूचित किया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड -19 मामलों की संचयी संख्या 2,17,140 हो गई है, जबकि संक्रमण के 1,616 सक्रिय मामले हैं.
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके (covid-19 vaccine) की कुल 81.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 94 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. अब तक दी गई 81,73,95,763 खुराक में से 64.8 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 22.2 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गई. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 38 और लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,05,094 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर से तीन, दुर्ग से आठ, बेमेतरा से पांच, महासमुंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से चार, कोरबा से चार, जाजंगीर-चांपा से दो, मुंगेली से एक, कोरिया से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,094 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,234 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 13,563 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,914 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.