3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस में नए मामलों में एक बार फिर तेजी दिखी है. पिछले कुछ समय से रोजाना 6 हजार के आसपास आ रहे नए मामले आज 9 हजार के स्तर को पार गए. देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,195 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं. बीते 24 घंटे में 302 मरीजों की संक्रमण के चलते जान चली गई. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले में भी बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के 781 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं जबकि 241 मरीज़ ठीक हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही है, जिससे एक्टिव केस बढ़े हैं. भारत में फिलहाल 77,002 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,51,292 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब हुए हैं.

Dec 29, 2021 23:10 (IST)
WHO ने फिर चेताया- कोरोना की 'सुनामी' हेल्थ सिस्टम को ध्‍वस्‍त कर देगी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट (Omicron and Delta) से आने वाली कोविड -19 मामलों (Covid 19) की "सुनामी" पहले से ही अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रही स्वास्थ्य प्रणालियों पर और भी अधिक दबाव डालेगी.
Dec 29, 2021 23:10 (IST)
तेलंगाना में कोविड के 235 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,307 हो गई. वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 4,024 पर ही स्थिर रही.
Dec 29, 2021 20:29 (IST)
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 2500 के पार, एक दिन पहले की तुलना में 82% इजाफा
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में आए 'जबर्दस्‍त उछाल' ने सरकार  को चिंता में डाल दिया है. महानगरी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्‍या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्‍या से करीब 80 फीसदी ज्‍यादा है.
Dec 29, 2021 20:26 (IST)
केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 2,846 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,30,249 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 211 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,277 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. वहीं, ओडि‍शा में एक दिन में कोरोना वायरस के 221 जबकि आंध्र प्रदेश में 162 नए मामले सामने आए.
Dec 29, 2021 17:25 (IST)
तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 11 नए मामले सामने आए, चेन्नई में फिर बना कंटेनमेंट जोन
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा राज्य में ओमिक्रॉन के 11 और मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब तक सामने आए किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
Dec 29, 2021 16:58 (IST)
मथुरा में चार एनआरआई सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 14 पर पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंलवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल सख्ंया बढ कर अब 14 हो गयी. संक्रमितों में विदेशी नागरिक एवं विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Advertisement
Dec 29, 2021 16:33 (IST)
राजस्थान में 23 और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में 23 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के नौ, अलवर एक, भीलवाड़ा के दो तथा जयपुर का एक व्यक्ति शामिल है.
Dec 29, 2021 16:15 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,446 हो गई.
Advertisement
Dec 29, 2021 15:17 (IST)
अंडमान निकोबार में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के अभी तक कुल 7,716 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7,580 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. केन्द्रशासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 129 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Dec 29, 2021 14:35 (IST)
कोविड-19 अपडेट : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण या महामारी से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है और संक्रमितों की कुल संख्या 55,334 बनी हुई है. यह जानकारी एक यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. 

राज्य में अब तक 55,036 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और ठीक होने की दर 99.46 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से अब तक कुल 280 लोगों की मौत हुई है और फिलहाल 18 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
Advertisement
Dec 29, 2021 14:34 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स : दिल्ली में नई पाबंदियों के बाद मेट्रो स्टेशन पर लगीं लंबी कतारें
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू की गईं नई पाबंदियों के मद्देनजर बुधवार सुबह यहां विभिन्न मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं. संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा लगाई गईं नई पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन सेवाएं 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी तथा खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. (भाषा)
Dec 29, 2021 14:34 (IST)
दो अलग-अलग वैक्सीन की 4 डोज लेने वाली महिला Covid पॉजिटिव
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई  महिला को एअर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया. इसके बाद दुबई निवासी इस महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. खास बात यह है कि यह महिला दो अलग-अलग कोविड-19 रोधी टीकों की कुल चार खुराक पहले ही ले चुकी है. (भाषा)

Advertisement
Dec 29, 2021 11:35 (IST)
कोविड-19 अपडेट : डेली पॉजिटिविटी रेट 0.79 प्रतिशत पर
दैनिक संक्रमण दर - 0.79% 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 0.68% 

कुल कोरोना टेस्ट - 67.52 करोड़ 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 29, 2021 11:05 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स : रिकवरी रेट 98 फीसद से ऊपर
भारत में कुल एक्टिव केस - 77,002

रिकवरी रेट - 98.40 प्रतिशत 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 29, 2021 10:04 (IST)
Coronavirus Live Updates : पिछले 24 घंटे में नए 9,195 COVID-19 केस
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 7,347 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,42,51,292

पिछले 24 घंटे में नए केस - 9,195 


(एनडीटीवी संवाददाता)

Dec 29, 2021 09:59 (IST)
India Coronavirus Updates : एक दिन में कोरोना से 300 से ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 302
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 64,61,321
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,43,15,35,641

(एनडीटीवी)
Dec 29, 2021 09:39 (IST)
COVID-19 Updates : देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 781
देश में ओमिक्रॉन के 781 मामले, 241 मरीज़ ठीक हुए

अब देश के 21 राज्यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन 

सबसे ज्यादा केस दिल्ली में- 238

दूसरे नंम्बर पर महाराष्ट्र जहां 167 मामले

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 29, 2021 09:06 (IST)
Coronavirus Live Updates : ठाणे में कोविड-19 के 241 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 241 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,72,680 हो गयी, जबकि पांच और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,615 हो गयी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)
Dec 29, 2021 06:00 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के 27 दिसंबर को जारी एक आदेश में उत्तर प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. सरकार ने 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश तक इसके प्रभावी रहने की घोषणा की है. 
Dec 29, 2021 05:58 (IST)
एएनआई के अनुसार गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 394 नए मामले सामने आए और 59 मरीज ठीक हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 1,420 हैं.
Dec 29, 2021 05:55 (IST)
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 69 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 14 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है.
Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics