Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस में नए मामलों में एक बार फिर तेजी दिखी है. पिछले कुछ समय से रोजाना 6 हजार के आसपास आ रहे नए मामले आज 9 हजार के स्तर को पार गए. देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,195 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं. बीते 24 घंटे में 302 मरीजों की संक्रमण के चलते जान चली गई. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले में भी बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के 781 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं जबकि 241 मरीज़ ठीक हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही है, जिससे एक्टिव केस बढ़े हैं. भारत में फिलहाल 77,002 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,51,292 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब हुए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट (Omicron and Delta) से आने वाली कोविड -19 मामलों (Covid 19) की "सुनामी" पहले से ही अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रही स्वास्थ्य प्रणालियों पर और भी अधिक दबाव डालेगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,307 हो गई. वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 4,024 पर ही स्थिर रही.
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में आए 'जबर्दस्त उछाल' ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. महानगरी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्या से करीब 80 फीसदी ज्यादा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 2,846 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,30,249 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 211 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,277 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. वहीं, ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 221 जबकि आंध्र प्रदेश में 162 नए मामले सामने आए.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा राज्य में ओमिक्रॉन के 11 और मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब तक सामने आए किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंलवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल सख्ंया बढ कर अब 14 हो गयी. संक्रमितों में विदेशी नागरिक एवं विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में 23 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के नौ, अलवर एक, भीलवाड़ा के दो तथा जयपुर का एक व्यक्ति शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,446 हो गई.