Coronavirus India Updates: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन को रोकने के लिए भारत में कई राज्यों ने कड़ाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 653 मामले सामने आए है जबकि कल यह आंकड़ा 578 था. इस बीच, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,47,99,691 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 293 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 4,80,290 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
एक्टिव केस की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है. वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,42,43,945 हो गई है. रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 72,87,547 डोज दी गई हैं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,42,46,81,736 पहुंच गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 69 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में ओमिक्रॉन से संक्रमण के और सात मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साह 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गत दो दिन से दो हजार से कम मामले सामने आने के बाद, मंगलवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,27,403 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 619 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,45,261 हो गयी, जबकि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,750 पर पहुंच गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 638 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,01,974 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,537 हो गयी है. राजधानी चेन्नई में 194 जबकि कोयम्बटूर में 84 नए मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में ओमीक्रोन से संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 78 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, दो मामले अहमदाबाद जिले से आए हैं जबकि वडोदरा, महेसाणा और पोरबंदर से एक-एक नये मामले सामने आए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक शख्स को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली में कोरोना के मामलों की यह संख्या (496), 4 जून के बाद सबसे ज्यादा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 से 14 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,105 हो गए जबकि लेह में एक रोगी की मौत होने से केंद्रशासित प्रदेश में कोविड के मृतकों की संख्या 219 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सभी 14 नये मामले लेह में सामने आये.