4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 17 करोड़ 87 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 38 लाख 72 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में पांच करोड़ 81 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 11 करोड़ 67 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 99 लाख 77 हजार से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 81,839 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 1,167 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 2 करोड़ 89 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 3.89 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख 62 हजार से अधिक है. 

Jun 23, 2021 23:26 (IST)
कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन होने पर तीसरी लहर में मामले अधिक नहीं होंगे : लव अग्रवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यदि प्रभावी रोकथाम रणनीतियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाता है तो तीसरी लहर में मामलों की संख्या उस हद तक नहीं होगी कि स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में आ जाए.
Jun 23, 2021 23:20 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 84 नए मामले, 21 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,499 तक पहुंच गयी.
Jun 23, 2021 23:00 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 496 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए जबकि 22 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 801 लोग ठीक भी हुए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,93,572 हो गई है, 5,72,008 लोग अब तक इस वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 15,923 हो गया है.

Jun 23, 2021 22:01 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 10,066 नए केस, 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 मरीज ज्यादा मिले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,066 नए केस मिले हैं, जो पिछले 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में भी इस माह की शुरुआत से कोरोना की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की गई है औऱ ढील के दौरान कोरोना के नए मामले बढ़ना चिंताजनक है. जबकि देश के दूसरे बड़े राज्यों में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते कोरोना के केस दस हजार से कम रहे थे.
Jun 23, 2021 20:46 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 55 और लोगों की मौत, 208 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 55 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 208 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 55 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22336 हो गई है.
Jun 23, 2021 19:46 (IST)
कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 4684 नए मामले, 36 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4684 नए मामले सामने आए जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान 7324 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Advertisement
Jun 23, 2021 19:19 (IST)
केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए, 150 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 12,787 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 28,42,247 हो गई. वहीं, 150 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 12,445 हो गई.
Jun 23, 2021 18:40 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 111 नए मामले, अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है और पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 111 नए मामले आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट इस समय सिर्फ़ 0.15% है जो अब तक सबसे कम है.
Advertisement
Jun 23, 2021 18:38 (IST)
झारखंड में लॉकडाउन 1 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन, जिसे राज्य में सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गय है, उसे बिना किसी नयी छूट के एक जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इसकी जानकारी दी.
Jun 23, 2021 15:29 (IST)
Covid-19: फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में केरल को निरंतर सहयोग दे रहे फेडरल बैंक ने अब राज्य सरकार को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित जरूरी उपकरण मुहैया कराये हैं जिनकी कुल कीमत 92.04 लाख रुपये बताई गई है. देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से निबटने के लिए फेडरल बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व इकाई होर्मिस मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा की गई यह मदद विभिन्न ढांचागत, संसाधन और जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है.

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Advertisement
Jun 23, 2021 15:04 (IST)
Covid-19 : पाकिस्तान को चीन निर्मित 20 लाख और टीके मिले

पाकिस्तान को टीकाकरण अभियान तेज करने की उम्मीद के बीच चीन द्वारा निर्मित कोरोना वायरस रोधी टीकों की 20 लाख और खुराक मिल गयी है. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का विशेष विमान पीके-6852 बीजिंग से कोविड-19 रोधी सीनोवैक टीके की 20 लाख खुराक लेकर मंगलवार को इस्लामाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा. इससे पहले रविवार को चीन से पाकिस्तान को सीनोवैक के 10 लाख 55 हजार टीके मिले थे.

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Jun 23, 2021 14:41 (IST)
Covid-19: लद्दाख में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से अधिक

लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से अधिक हो गई है. लद्दाख में अब तक सामने आए कोविड-19 के 19,871 मामलों में से 97 प्रतिशत लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है. पिछले 24 घंटे में ही 38 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अभी तक कुल 19,309 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. लेह जिले में 16,397 में से 15,988 मरीज और करगिल में 3,474 में से 3,321 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Advertisement
Jun 23, 2021 14:30 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे महानगर​पालिका पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. एक छात्रा ने बताया, "ये हमारे लिए काफी मददगार है, हमें 28 दिनों में वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल जाएगी."
Jun 23, 2021 14:03 (IST)
टीका नहीं तो वेतन भी नहीं: उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों से कहा

मध्यप्रदेश में उज्जैन जिला प्रशासन ने कोविड-19 के खिलाफ शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि सरकारी कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया तो उन्हें अगले माह से वेतन नहीं मिलेगा. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई तक टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा.

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Jun 23, 2021 13:28 (IST)
दिल्ली: बीजेपी चीफ JP नड्डा ने बीकानेर में 100 बेड के कोविड केयर अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरणों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे।
Jun 23, 2021 12:45 (IST)
Covid-19: दुनिया भर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 205 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के दुनिया भर में 205 मामले सामने आए हैं. इसमें अमेरिका और यूके में आधे से ज्यादा मामले हैं. डेल्टा के सभी वेरिएंट VOC ( Variant of concern) हैं. पहली बार इस वेरिएंट की जानकारी 11 जून को सामने आई थी. महाराष्ट्र में 5 अप्रैल को सैंपल के जरिए Delta प्लस की बात सामने आई थी. देश में अभी डेल्टा प्लस के 40 के करीब मामले हैं.

(NDTV संवाददाता)
Jun 23, 2021 12:25 (IST)
इंडिगो ने टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए शुल्क में 10 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव दिया
 

विमानन कंपनी इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 प्रतिशत की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है. एक बयान में यह जानकारी दी गई. विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है.

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Jun 23, 2021 11:53 (IST)

कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में भी मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला था. ऐसे में लोगों की इलाज के लिए सबसे पहली पसंद पटना एम्स बना. इस क्रम में एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि टीम वर्क के चलते एम्स में कोरोना के मरिजों का अच्छे से इलाज हो सका. डॉक्टर से लेकर नर्स और सभी स्टॉफ ने पूरी मेहनत से काम किया.
Jun 23, 2021 11:38 (IST)
राज्यों को 29.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक की आपूर्ति की गईः केंद्र स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अब तक राज्यों को 29.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक की आपूर्ति की जा चुकी है. 1.92 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध है. अगले 3 दिनों के भीतर 39,07,310 से अधिक खुराकें और मिल जाएंगी
Jun 23, 2021 11:03 (IST)

साल के अंत तक देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ शुरू हुए अभियान की एक दिन बाद ही हवा निकल गई है. कल रात साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 53 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. एक दिन पहले यानी सोमवार को जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी, तो 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था. कल सबसे अधिक 7 लाख 96000 लाख लोगों का टीकाकरण यूपी में हुआ. हांलाकि सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा मध्यप्रदेश से आया, जहां सोमवार को रिकॉर्ड 16.95 लाख टीके लगे थे. वहीं मंगलवार को महज 4,825 लोगों को टीका लग सका.
Jun 23, 2021 10:21 (IST)
देश में सामने आए डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 केस
Jun 23, 2021 10:16 (IST)

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 50,848 नए COVID-19 केस सामने आए हैं और 1,358 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में  54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,43,194 हो घई है. जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,89,94,855 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 68,817 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56% हो गई है.
Jun 23, 2021 09:12 (IST)
Covid-19 Vaccination India: पिछले 24 घंटे में 54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 54,24,374 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इस आंकड़े के साथ ही अब देश में कुल 29,46,39,511 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

सोर्स- (MoHFW)
Jun 23, 2021 08:27 (IST)
Corona India Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 134 और मामले, आठ की मौत

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 134 नए संक्रमित व्यक्ति पाए गये तथा आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Jun 23, 2021 06:51 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने जून में खरीदी 5.6 लाख वैक्सीन डोज के अलावा केंद्रीय खरीद के तहत दिल्ली को अतिरिक्त 8.8 लाख डोज प्रदान की गई हैं. शेष आपूर्ति जून के अंत तक पूरी हो जाएगी. 
Jun 23, 2021 06:51 (IST)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के गरियाहाट में मंगलवार को टीकाकरण केंद्र पर लोग कतार में लगे रहे. लोगों ने वैक्सीन की कमी का दावा किया. टीके के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. सुबह आए लोगों को स्टॉक खत्म होने से लगभग 12 बजे टीके लगे. 
Jun 23, 2021 06:51 (IST)
एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार की शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं. मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV