Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 17 करोड़ 87 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 38 लाख 72 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में पांच करोड़ 81 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 11 करोड़ 67 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 99 लाख 77 हजार से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 81,839 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 1,167 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 2 करोड़ 89 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 3.89 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख 62 हजार से अधिक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यदि प्रभावी रोकथाम रणनीतियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाता है तो तीसरी लहर में मामलों की संख्या उस हद तक नहीं होगी कि स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में आ जाए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,499 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए जबकि 22 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 801 लोग ठीक भी हुए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,93,572 हो गई है, 5,72,008 लोग अब तक इस वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 15,923 हो गया है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,066 नए केस मिले हैं, जो पिछले 24 घंटे के पहले के मुकाबले 1500 ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में भी इस माह की शुरुआत से कोरोना की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू की गई है औऱ ढील के दौरान कोरोना के नए मामले बढ़ना चिंताजनक है. जबकि देश के दूसरे बड़े राज्यों में कोरोना के केस में तेज गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते कोरोना के केस दस हजार से कम रहे थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 55 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 208 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 55 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22336 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4684 नए मामले सामने आए जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान 7324 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 12,787 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 28,42,247 हो गई. वहीं, 150 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 12,445 हो गई.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है और पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 111 नए मामले आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट इस समय सिर्फ़ 0.15% है जो अब तक सबसे कम है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन, जिसे राज्य में सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गय है, उसे बिना किसी नयी छूट के एक जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इसकी जानकारी दी.