Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के नए मामले लगातार घट रहे हैं. रोजाना आने वाले नए मामले 10 हजार के नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए केस सामने आए, जो पिछले 287 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं, एक दिन में 197 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,63,852 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.
कोरोना से रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1,30,793 है, जो कि पिछले 525 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,971 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से कुल 3, 38,61,756 लोग ठीक हो चुके हैं.
दैनिक संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है जो कि पिछले 43 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत है. यह पिछले 53 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 59,75,469 खुराकें दी गईं. कुल टीकाकरण का आंकड़.1,12,97,84,045 पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 167 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली. बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,889 हो गई. वहीं एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,976 हो गई. यहां 3,737 मरीजों का उपचार चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 886 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,25,872 और 1,40,636 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. सोमवार को राज्य में संक्रमण के 686 नए मामले सामने आए थे और 19 लोगों की मौत हो गई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,432 हो गई. वहीं, दो और लोगों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,455 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 255 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,92,276 और 38,153 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 20 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,78,533 हो गई. वहीं अब तक 1,74,905 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मुंबई में 100% योग्य आबादी को टीके की पहली डोज मिल चुकी है. शहर में कोविड टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) की शुरुआत 10 सेंटरों से हुई थी, लेकिन अब करीब 460 निजी और सार्वजनिक वैक्सिनेशन सेंटर हैं. केंद्रों पर अब लोगों की भीड़ नहीं दिखती, ज्यादातर निजी सेंटर खाली पड़े हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को सुझाव दिया कि लोगों के बीच टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण टीकाकरण कराने वाले परिवारों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराकों ले लेने की सूचना देने वाले घरों को स्टिकर दिए जाने चाहिए.
अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी Pfizer ने मंगलवार को ऐलान किया कि अपनी oral एंटीवायरल कोविड-19 दवा गरीब देशों में अधिक सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए उसने एक करार किया है. कंपनी की ओर से गया है कि यदि यह दवा ट्रायल और नियामक अनुमोदन में खरी उतरती है तो बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेगी
मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,386 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 463 हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी. (भाषा)
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,205 हो गयी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 211 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 153 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. (भाषा)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 नवंबर तक देशभर में कोविड के लिए कुल 62,57,74,159 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिनमें 15 नवंबर को टेस्ट किए 11,07,617 सैंपल्स शामिल हैं. (एएनआई)