भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31, 448, 754 हो गई है.  कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases in India : कोरोना के नए केसों में आ रही है धीरे-धीरे कमी
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है.  इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31, 448, 754 हो गई है.  कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है. अभी तक कुल 55.47 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट  1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

दिल्ली : इस साल एक दिन में सबसे कम केस
राजधानी दिल्ली में सोमवार को जारी आंकड़ों को मुताबिक- एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि इस साल किसी भी एक दिन में आए सबसे कम केस हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां किसी भी मरीज की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से नहीं गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में फिलहाल मृतकों की संख्या 25,069 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की केरल में महामारी को रोकने के लिये उठाये गये कदमों की सराहना

केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये केंद्रीय दल के साथ यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदेश की वाम दल सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये उठाये गये के कदमों की सराहना की . प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के साथ मुलाकात के बाद मांडविया ने कहा कि यहां स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली शानदार है और केरल के लिये और अधिक टीकों की उपलब्धता का आश्वासन दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में टीकों के बहुत कम नुकसान की सराहना की और कहा कि खुराक देने में प्रदेश ने एक उदाहरण पेश किया है.
 

Advertisement

Topics mentioned in this article