मध्‍य प्रदेश में 18+ के लिए 5 मई से शुरू होगा टीकाकरण, तैयारियां पूरीं

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी. इसके लिए वैक्‍सीन कोविशील्ड और कोवैक्‍सीन का आर्डर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीएम शिवराज सिंह ने बताया, वैक्‍सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण कार्यक्रम चलता रहेगा
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 5 मई से प्रारंभ किया जा रहा है, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैक्‍सीनेशन के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी. इसके लिए वैक्‍सीन कोविशील्ड और कोवैक्‍सीन का आर्डर दिया गया है. टीकाकरण कार्यक्रम वैक्‍सीन की उपलब्धता के आधार पर चलता रहेगा. इस दौरान सीएम ने बताया कि पत्रकारों को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन निशुल्क रहेगा. 

अदार पूनावाला ने दी सफाई, वैक्सीन आपूर्ति के लिए दबाव वाले बयान का गलत मतलब निकाला गया

उन्‍होंने बताया कि कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन, कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हज़ार डोज की जरूरत होगी. 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज का कार्यक्रम तय हो गया है. 5 और 6 मई को 104 सत्रों में 10,400 डोज, 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज तथा 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज दी जाएगी. गौरतलब है कि पूरे देश की तरह मध्‍य प्रदेश में 18+ का वैक्‍सीनेशन 1 मई से शुरू होना था लेकिन वैक्‍सीन की कमी के कारण यह नहीं हो सका था.

Advertisement

कोरोना का मुकाबला करने को Mumbai पुलिस ने तैयार की स्पेशल पुलिस अफसरों की फ़ौज

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना का प्रकोप अब विकराल रूप ले चुका है, सोमवार को एक बार फिर देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 3,68,147 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है. वहीं इस अवधि में 3417 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की तादाद 2,18,959 हो गई है. देश में इस वक्त एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 34 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 34,13,642 हो गई है. सोमवार लगातार 12वां दिन है जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हैं.  

Advertisement

US: कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले ज्यादातर बुजुर्गों को नहीं पड़ रही अस्पताल जाने की जरूरत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Language Dispute
Topics mentioned in this article