दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 1396 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 31 फीसदी के पार

दिल्ली के साथ ही देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्य बढ़ रही है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 31.9% तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इनमें 1 मौत का प्राथमिक कारण ही कोरोना पाया गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 4631 है. हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की कुल संख्या 267 है. 

भारत में पिछले 24 घंटों में 10,753 मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई.

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में एक महीने में तीन गुना हुए कोरोना केस

बीते एक महीने का आंकड़ा देखें तो हर दिन कोविड से एक मौत हुई है. एक महीने में मामले तीन गुना बढ़े हैं. मई महीने में और तेजी का अंदेशा है. ऐसे में केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से कोविड के टीके खरीदने को कहा है, ताकि उनकी आपूर्ति में कोई कमी न रहे. आपको बता दें की मुंबई में सिर्फ़ 14% लोगों ने बूस्टर डोज लगी है. वहीं, आज महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 नए मामले मिले हैं. राज्य में 5700 सक्रिय मामले हैं. मुंबई में 1635, ठाणे में 1040, पुणे में 752, नागपुर में 633 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन राज्यों में लौटा मास्क

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article