भारत में कोरोना के 33,376 नए मामले मिले, एक्टिव केस 4 लाख से नीचे

Covid Cases Updates : अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

Covid Cases Updates India: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 33,376 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,08,330 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,317 मौतें हो चुकी हैं.

देशभर में एक्टिव केस चार लाख से नीचे है. फिलहाल देश में कुल 3,91,516 एक्टिव मामले हैं. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 32, 198 लोगों संक्रमण से स्वस्ठ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 78 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुआ है. फिलहाल भारत में यह दर 2.26 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 12 दिनों से तीन फीसदी के नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह 2.10 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 65,27,175 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुका है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 73.05 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

- - ये भी पढ़ें - -
* गुजरात CM रूपाणी ने “हिन्दू लड़कियों को फंसाने”और गोहत्या करने वालों को दी चेतावनी
* Coronavirus India Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 से 44 और मरीजों की मौत, गुजरात में 21 नए मामले
* देश में कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति