Coronavirus Today Cases : अबतक Covid-19 महामारी से देशभर में कुल 4,42,655 मौतें हो चुकी हैं.
Covid Latest Cases Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 28,591 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,36,921 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 338 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,655 मौतें हो चुकी हैं.
देशभर में एक्टिव केस चार लाख से नीचे है. फिलहाल देश में कुल 3,84,921 एक्टिव मामले हैं. यह कुल संक्रमितों का 1.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 34, 848 लोग संक्रमण से स्वस्ठ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 24 लाख, 9 हजार, 345 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
देशभर में एक्टिव केस चार लाख से नीचे है. फिलहाल देश में कुल 3,84,921 एक्टिव मामले हैं. यह कुल संक्रमितों का 1.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 34, 848 लोग संक्रमण से स्वस्ठ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 24 लाख, 9 हजार, 345 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 79 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुआ है. फिलहाल भारत में यह दर 2.17 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह 1.87 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.