महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 1913 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910 मामले सामने आए थे जबकि सात मरीजों की मौत हुई थी

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,913 नए मामले दर्ज किए गए
मुंबई:

Covid-19 cases Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,913 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,89,389 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,208 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910 मामले सामने आए थे जबकि सात मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 1,320 नये मामले सामने आए. इसके बाद पुणे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 309 नये मामले सामने आए हैं. नवी मुंबई इलाके में एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,913 लोग संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,28,603 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,578 है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है.

उधर, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,76,703 हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 21 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 238 नए मामले सामने आए. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,779 बनी रही. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,169 हो गयी है. अब तक कुल 4,69,755 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 296 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,25,766 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.नये संक्रमितों में 44 बच्चे भी शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,167 पर पहुंच गयी.बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,197 है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 344 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,14,349 हो गई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.66 प्रतिशत बनी हुई है. इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,72,520 हो गयी.स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 982 नमूनों की जांच की गयी. पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 314 है, जिनमें से 12 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 302 घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,70,238 है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 28 मरीज ठीक हुए. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,968 पर पहुंच गयी है. संक्रमण की दर 3.77 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर और संक्रमण से ठीक होने की दर क्रमश: 1.14 प्रतिशत और 98.68 प्रतिशत दर्ज की गयी.

Advertisement

लद्दाख में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 29,161 पर पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 229 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 169 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं. केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,873 हो गई.

Advertisement

* "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Advertisement

कैसे गिरेगी नोएडा में 40 मंजिला दो इमारतें, 7000 लोगों की सांसें ऊपर नीचे

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह