- दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव दो बीजेपी उम्मीदवारों के बीच हो रहा है.
- राजीव प्रताप रूडी 25 साल से क्लब के सचिव रहे हैं. अब उनके सामने पूर्व सांसद संजीव बालियान खड़े हैं.
- क्लब के सचिव पद के लिए हुए मतदान के दौरान कुल 669 वोट पड़े. इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे.
दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को जीत मिली है. वहीं, पूर्व सांसज संजीव बालियान हार गए हैं. क्लब की स्थापना 1947 में हुई थी. यह क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए सामाजिक और राजनीतिक मंच है. राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव रहे हैं. अब उनका मुकाबला पार्टी के ही पूर्व सांसद संजीब बालियान से था. कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के मुखिया लोकसभा के अध्यक्ष होते हैं, मगर सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं 100 से ज़्यादा वोटों से जीता हूं और अगर इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है. यह मेरे पैनल की जीत है. हर किसी ने अपनी पार्टी से उठकर वोट डाला. मेरे पैनल में कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद थे. मुझे पिछले दो दशकों की मेरी मेहनत का फल मिला.
ये भी पढ़ें- कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव को लेकर BJP में कन्फ्यूजन क्यों? राजीव प्रताप रूडी और संजीव बलियान आमने-सामने
पद | उम्मीदवार | रिजल्ट |
सचिव | राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान | देर रात बजे तक आ सकता है |
UPDATES...
- बिहार से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को 354 वोट मिले
- पूर्व सांसद संजीव बालियान को 290 वोट मिले
19 राउंड के बाद 32 वोटों की रूडी को बढ़त
- 22 राउंड पूरे, सचिव पद के लिए रूडी 47 वोटों से आगे
669 में से 444 वोटों की गिनती पूरी
राजधानी के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सचिव पद के चुनाव में 17 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. कुल 669 वोट पड़े थे, जिनमें से 444 वोटों की गिनती हो चुकी है. बताया गया है कि 17 राउंड के बाद राजीव प्रताप रूडी ने और बढ़त बना ली है और बालियन से 42 वोट से आगे निकल गए हैं.
लगातार बढ़त बना रहे राजीव प्रताप रूडी
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में 13 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. राजीव प्रताप रूडी लगातार बढ़त बनाते दिख रहे हैं. बताया गया कि 13 राउंड के बाद राजीव प्रताप रूडी 29 वोटों से आगे चल रहे हैं. संजीव बालियान उनके पीछे हैं. 11 राउंड की गिनती पूरी होने पर रूडी 33 वोटों से आगे थे. पांच राउंड तक रूडी और बालियान में कांटे की टक्कर दिख रही थी.
5 राउंड की गिनती पूरी, मतगणना जारी
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में अब तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. अब तक की काउंटिंग में राजीव प्रताप रूडी को 48 वोट और संजीव बालियान को 46 वोट मिले हैं. इसमें पोस्टल बैलेट शामिल नहीं हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है. पूरे नतीजे देर रात तक आने की संभावना है.
वोटों की गिनती शुरू, देर रात तक आएंगे नतीजे
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी पद के लिए मतदान पूरा होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. देर रात परिणाम आने की संभावना है. करीब 25 वोटों की गिनती का एक राउंड रखा गया है. क्लब में कुल 1295 सदस्य हैं, जो वोट करने का अधिकार रखते हैं. इस तरह करीब 54 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
अमित शाह, गोयल समेत कई सांसदों ने वोट डाले
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी पद के लिए मतदान पूरा हो गया है. इस दौरान अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भी वोट डालने की खबर है. मतदान में कुल 707 वोट पड़े. इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे, जबकि 669 सदस्यों ने खुद मौके पर जाकर वोटिंग की. मतदान पूरा होने बाद शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई.
नेताओं के बीच से एक नेता को चुनना चुनौती- स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के लिए जो हलचल देखी जा रही है, वह लोकसभा या राज्यसभा चुनावों जैसी ही है. क्लब के सदस्यों के लिए नेताओं के बीच से एक नेता का चुनाव करना बड़ा काम होता है.
चुनाव नए लोगों के लिए कंफ्यूजिंग- कंगना रनौत
दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनावों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पहली बार, यह बीजेपी बनाम बीजेपी है, इसलिए नए लोगों के लिए खासकर यह काफी कंफ्यूजिंग है.
क्लब बना अफसरों और दलालों का अड्डा-निशिकांत दुबे
चुनाव से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राजीव प्रताप रूडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये क्लब अफसरों और दलालों का अड्डा बन गया है. उसे चंगुल से मुक्त कराना है कोई दुविधा नहीं है , मैं संजीव बालियान के लिए काम कर रहा हूं.
बदलाव होना चाहिए-सांसद भोला सिंह
बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि बदलाव होना चाहिए , कोई धर्म संकट नहीं है.
यह चुनाव कोई पार्टी की बात नहीं-पूर्व कांग्रेस सांसद
पंजाब के पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि यहां कोई पार्टी की बात नहीं है
कांस्टीट्यूशन क्लब में कौन डालता है वोट?
कांस्टीट्यूशन क्लब के 1200 सदस्य हैं, जो कि सांसद और पूर्व सांसद ही होते हैं. वोटिंग की अगर बात करें तो करीब 100 लोग ही इसके लए वोट डालने आते हैं. लेकिन इस बार का चुनाव कुछ अलग नजर आ रहा है. इस बार की सरगर्मी देख कर लग रहा है कि वोट डालने वालों का आंकड़ा 500 के पार जाएगा.
कांस्टीट्यूशन क्लब में अब तक कितनी बार हुआ चुनाव?
कांस्टीट्यूशन क्लब के इतिहास में अब तक चसिर्फ तीन बार ही चुनाव हुआ है. आज हो रहा चुनाव चौथा चुनाव है. इससे पहले 2009, 2014, 2019 में चुनाव हुए थे. खेल, संस्कृति और कोषाध्यक्ष के सचिव के लिए चुनाव इस बार भी नहीं हुए. खेल सचिव के लिए राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के लिए टी शिवा और कोषाध्यक्ष के लिए जितेंद्र रेड्डी को निर्विरोध चुन लिया गया है.