कृषि कानून वापसीः ''काले कानूनों का फायदा नहीं बता पाए प्रधानमंत्री'', कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले के कई कदमों की तरह इन ‘काले कानूनों’ के फायदे के बारे में किसानों को नहीं समझा सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद शनिवार को कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले के कई कदमों की तरह इन ‘काले कानूनों' के फायदे के बारे में किसानों को नहीं समझा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों (Farm laws) को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि संसद के आगामी सत्र (Parliament session) में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे. 

किसान जारी रखेंगे आंदोलन, कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद बोले योगेंद्र यादव

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे “भाषणजीवी” प्रधानमंत्री किसानों-ज़मीन मालिकों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के फ़ायदे नहीं समझा सके. अर्थशास्त्रियों-देशवासियों को नोटबंदी के फ़ायदे नहीं समझा सके. व्यापारियों-दुकानदारों को जीएसटी के फ़ायदे नहीं समझा सके.''उन्होंने दावा किया, ‘‘वह अल्पसंख्यकों को सीएए के फ़ायदे नहीं समझा सके. मध्यम वर्ग-किसानों-ग़रीबों को खुली लूट की तरह बढ़ाई गयी पेट्रोल-डीज़ल पर उत्पाद शुल्क के फ़ायदे नहीं समझा सके.  गृहणियों को 1,000 रुपये के गैस सिलेंडर के फ़ायदे नहीं समझा सके. ''

सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, उद्योगपतियों व निवेशकों को "मेक इन इंडिया" के फ़ायदे नहीं समझा सके.  किसानों को काले कृषि कानूनों के फ़ायदे नहीं समझा सके. नासमझी की भी हद होती है साहेब ! देश सब समझता है, सूट-बूट सरकार नहीं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video
Topics mentioned in this article