कांग्रेस ने ‘हॉर्स रेसिंग’ को ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ कहने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया

कांग्रेस (Congress) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा भूलवश ‘हॉर्स रेसिंग’ की जगह ‘हॉर्स ट्रेडिंग' शब्द बोलने को लेकर गुरुवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा भूलवश ‘हॉर्स रेसिंग' की जगह ‘हॉर्स ट्रेडिंग' शब्द बोलने को लेकर गुरुवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगना चाहिए. जीएसटी परिषद की बैठक के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीतारमण की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने ‘हॉर्स रेसिंग' पर जीएसटी (GST) को लेकर बात करते समय ‘हॉर्स-ट्रेडिंग' (खरीद-फरोख्त) कह दिया, हालांकि उन्होंने तत्काल अपनी भूल को सुधार को लिया लिया. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'मैं जानता था कि निर्मला जी 'आउट ऑफ़ द (बैलेट) बॉक्स' सोचने की क्षमता रखती हैं. जी निर्मला जी, हॉर्स ट्रेडिंग पर जीएसटी लगना चाहिए.' कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026
Topics mentioned in this article