कांग्रेस के रणनीतिक समूह की बैठक, 'नीट-यूजी', किसान और 'अग्निपथ' पर सरकार को घेरने की तैयारी

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मंगलवार को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक हो सकती है, जिसमें संसद के वर्तमान सत्र के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress) के संसदीय रणनीतिक समूह ने सोमवार को बैठक की, जिसमें फैसला किया गया कि संसद के मॉनसून सत्र में मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट-यूजी' में कथित अनियमितता, किसानों की समस्याओं और 'अग्निपथ' योजना से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस सत्र में मणिपुर की स्थिति और जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमलों को लेकर भी सरकार से जवाब मांगेगी.

सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मंगलवार शाम 'इंडिया' गठबंधन की बैठक हो सकती है, जिसमें संसद के वर्तमान सत्र के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

सोनिया गांधी के आवास पर हुई पार्टी के रणनीतिक समूह की बैठक में सोनिया के अलावा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव जयराम रमेश, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी और कई अन्य नेता शामिल हुए.

संसद में नीट पर चर्चा चाहती है कांग्रेस : तिवारी 

बैठक के बाद प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस संसद में 'नीट' पर चर्चा चाहती है. उन्होंने कहा, "हम कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में भी इसे रखेंगे."

तिवारी ने कहा कि इस सत्र में कांग्रेस किसानों से जुड़े मुद्दे, ‘नीट' और ‘अग्निपथ' के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी.

हम चाहेंगे कि किसानों का भला हो : तिवारी 

बजट के संदर्भ में उन्होंने कहा, "हम चाहेंगे कि किसानों का भला हो, महंगाई पर नियंत्रण हो, सरकारी कर्मचारियों को आयकर सीमा में छूट दी जाए और महिलाओं के लिए बात हो."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* ममता बनर्जी की रैली में बांग्लादेश के लिए संदेश, बीजेपी ने किया हमला
* भारत में वायु प्रदूषण का संकट नीतिगत विफलता का नतीजा : कांग्रेस
* बजट सत्र : सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने उठाया कांवड़ यात्रा और नीट पेपर लीक का मामला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi के बाद CM Yogi बनेंगे Prime Minister? Yogi Adityanath का खुलासा | PM Modi Retirement
Topics mentioned in this article