नॉर्थ ईस्‍ट राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : हिमंत सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का कहना है कि पूर्वोत्तर के भौगोलिक अलगाव, राजनीतिक अस्थिरता के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. हालांकि, समस्‍या को मोदी सरकार ने काफी हद तक सुलझा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में ‘60 बार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 400 बार’ पूर्वोत्तर का दौरा किया
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को आरोप लगाया कि "कांग्रेस सरकारों की फूट डालो और राज करो की नीति के कारण" पूर्वोत्तर क्षेत्र पिछले 70 सालों से "भौगोलिक अलगाव, राजनीतिक अस्थिरता और असंतुलित विकास" जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है. बता दें मणिपुर में पिछले कुछ समय से हिंसा जारी है, जिसमें 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दल सड़क से संसद तक केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं.  

हिमंत ने दावा किया कि इस क्षेत्र में पिछले 70 वर्षों से जारी कई संघर्ष को केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में ‘सुलझा' लिए गए हैं. शर्मा ने ट्वीट किया, "चाहे वह असम में बोडो, कार्बी संघर्ष हो; मिजोरम में ब्रूस का मुद्दा हो या त्रिपुरा में एनएलएफटी उग्रवाद, माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐसी कई समस्याओं का समाधान हो गया."

उन्होंने कहा, "पिछले नौ वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘क्षेत्र को जोड़ने और एकजुट करने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित किया है."

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में ‘60 बार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 400 बार' पूर्वोत्तर का दौरा किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्वोत्तर क्षेत्र पिछले 70 वर्षों तक कांग्रेस सरकारों द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति के कारण भौगोलिक अलगाव, राजनीतिक अस्थिरता और असंतुलित विकास, जैसी चुनौतियों का सामना करता रहा."

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली बनी गैस चैंबर, Borders पर सख्ती, देखिए क्या है Ground Zero पर हाल