मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. मतगणना दो मार्च को की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की.
शिलांग:

कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद विन्सेंट एच पाला ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि ये उम्मीदवार झनिका सियांगशाई (खलिहरियट), अर्बियांगकम खार सोहमत (अमलारेम), चिरेंग पीटर आर मारक (खारकुट्टा), डॉ. ट्वेल के मारक (रेसुबेलपारा) और कार्ला आर संगमा (राजाबाला) हैं.

कांग्रेस ने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के वास्ते 25 जनवरी को 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

पाला का नाम पहली सूची में था और वह पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की सुतंगा-सैपुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. मतगणना दो मार्च को की जाएगी.

यह भी पढ़ें-
उत्तर-पश्चिम भारत में 20-30 किमी प्रति घंटे की तेज़ सतही हवा चलने और बारिश की संभावना
शिवराज की नई शराब नीति के इंतजार में उमा भारती, शराब की दुकान के सामने मंदिर में डाला डेरा
"कभी सफल नहीं होंगे..": BBC की डाक्यूमेंट्री पर विवाद के बीच PM मोदी की चेतावनी
भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में 21 दलों को आमंत्रित किया गया, ये 9 नहीं आएंगे : सूत्र

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy