कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : के. एन. त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला हुआ खड़गे बनाम थरूर

के. एन. त्रिपाठी का फॉर्म खारिज कर दिया गया है, क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आठ अक्टूबर तक फॉर्म वापस लेने के लिए सात दिन का समय है.
नई दिल्ली:

झारखंड के पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र को शनिवार को खारिज कर दिया गया, जिससे अब पार्टी के नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला होगा. तीनों नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा था. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम पांच बजे जारी की जायेगी.

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 20 फॉर्म मिले तथा उनमें से चार को खारिज कर दिया गया है क्योंकि हस्ताक्षर में दोहराव था या इसका मिलान नहीं हो रहा था.

गौरतलब है कि खड़गे ने 14 फॉर्म भरे थे, जबकि थरूर ने पांच और त्रिपाठी ने एक फॉर्म भरा था.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा का नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ा, नए नेता के तौर पर 2 नामों की चर्चा

मिस्त्री ने कहा कि त्रिपाठी का फॉर्म खारिज कर दिया गया है, क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था.

उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर तक फॉर्म वापस लेने के लिए सात दिन का समय है और इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार नामांकन वापस नहीं लेता है तो मतदान कराया जाएगा.

खारिज किया गया एक फॉर्म त्रिपाठी का था. मिस्त्री ने हालांकि इस संबंध में बताने से इनकार कर दिया कि खारिज किये गये तीन अन्य फॉर्म किसने दाखिल किये थे.

कांग्रेस का मास्टर स्टोक : UP की सियासत में अनूठा प्रयोग कर जातीय समीकरण साधने की कोशिश

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए और मुख्य चुनाव प्राधिकरण द्वारा जारी वैध नामांकन की सूची साझा करते हुए, थरूर ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर खुशी हुई कि जांच के बाद, खड़गे और मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए दोस्ताना प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ऐसी कामना है कि पार्टी और हमारे सभी सहयोगियों को इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया से लाभ मिले!'

Advertisement

पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी.

Advertisement

अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.

चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नौ हजार से अधिक प्रतिनिधि (डेलीगेट) मतदान करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां