सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से ऐसी हजार आवाजें उठेंगी: राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज़’ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से ऐसी हजार आवाजें उठेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये ये बात कही.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज़' के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से ऐसी हजार आवाजें उठेंगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति सत्तापक्ष लिए खतरा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है. सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और आवाजें उठेंगी. सच्चाई की हमेशा निरंकुशता पर हमेशा विजय होती है.''

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आल्ट न्यूज और जुबैर ‘विषगुरू' के फर्जी दावों की पोल खोल करने में सबसे आगे रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस अब पेशेवर और स्वतंत्र होने का आडंबर नहीं कर सकती.''




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025