"मैं उनके साथ खड़ा हूं" : दिल्ली कैंट में कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या की शिकार दलित लड़की के परिजनों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

Delhi Cantt Rape Case : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा देश के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. स्थानीय लोग पुलिस के रवैये से बहुत ही नाराज़ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी दिल्ली कैंट में पीड़िता के परिजनों से मिले
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) में उस पीड़ित दलित परिवार के घर पहुंचे, जिनकी 9 साल की बेटी की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या (Dalit Girl Raped Murdered) कर दी गई थी. साथ ही हमलावरों ने उसकी लाश का भी जबरन दाह संस्कार करवा दिया. राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ANI से बातचीत में कहा, मैंने पीड़ित परिजनों से बात की. वो सिर्फ न्याय चाहते हैं और कुछ भी नहीं. उनका कहना है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है. उनकी मदद होनी चाहिए और हम ये करेंगे. मैंने उनसे कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. 

राहुल गांधी की नाश्ते पर हुई बैठक ने नई शैली के नेतृत्व का दिया संकेत

दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने का मामला गर्मा गया है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस मामले पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है. आज इसी बाबत कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़िता के परिजनों से मिले. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश की नज़र इस खबर पर है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे के साथ सरकार को कठघड़े में शामिल करना चाहते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा देश के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. स्थानीय लोग पुलिस के रवैये से बहुत ही नाराज़ हैं. इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राहुल गांधी के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी पीड़ित परिवार से बहुत जल्द मुलाकात करेंगे.

Advertisement

देखा जाए तो ये मामला बेहद संगीन है. इस मामले में पुलिस ने एक पुजारी को हिरासत में लिया है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह का कहना है कि रात के लगभग 10:30 बजे दिल्ली कैंट पुलिस थाने में नाबालिग लड़की के बलात्कार के बाद मौत और उसके दाह संस्कार के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. डीसीपी का कहना है कि पुराने नंगल गांव के लगभग 200 गांववाले नंगल के श्मशान घाट पर इकट्ठा थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article