'TMC लालच दे रही,आओ राज्यसभा सीट पक्की..' : कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पीएम मोदी से मिल कर कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रही हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अधीर रंजन ने कहा, पीएम मोदी से मिलकर ममता बनर्जी कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रही हैं  
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी  (Adhir Ranjan Chowdhury) ने टीएमसी और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी लालच दे रही है कि आप आओ राज्यसभा सीट पक्की है. उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पीएम मोदी से मिल कर कांग्रेस को तोड़ने का काम कर रही हैं. मोदी भी चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत और ममता बनर्जी भी यही सोच रखती हैं.  मोदी और दीदी के तेवर में काफी समानता दिख रही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से जब अभिषेक को ईडी ने बुलाया उसके बाद से कांग्रेस को गाली देने लगीं. ममता बनर्जी सिर्फ कांग्रेस को तोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में सारा विपक्ष चलेगा.  

पीएम मोदी की योगी आदित्यनाथ के साथ की दो तस्वीरों में क्या है अंतर, कांग्रेस ने ऐसे पहचानी खामी

गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद ममता बनर्जी देशभर में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं को तोड़कर टीएमसी में शामिल करवा रही हैं. कांग्रेस के जो नेता टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं, उसमें सबसे बड़ा नाम महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही सुष्मिता देव, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता लुईजिन्हो फेलेरियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी का है. इनमें से सुष्मिता और फेलेरियो को तो TMC राज्‍यसभा सांसद भी बना चुकी है.

Advertisement
"नुकसान की चीजों को जबरदस्‍ती थोप रहे": राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर निशाना

Featured Video Of The Day
Israel Hamas: Lebanon में Hassan Nasrallah का अंतिम संस्कार, क्या बोले Ayatollah Aqeel Ul Gharavi
Topics mentioned in this article