कांग्रेस अधिवेशन के लिए विषय संबंधी समिति का गठन, राजनीति और अर्थव्‍यवस्‍था जैसे 6 मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस का का 85वां पूर्ण अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच होगा, जिसमें राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच होगा. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress) ने इस महीने के आखिर में होने जा रहे पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के लिए शुक्रवार को विषय संबंधी समिति का गठन किया जो अधिवेशन के कार्यक्रम और पारित होने वाले प्रस्ताव तैयार करेगी. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समिति में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी शामिल हैं. कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर काम कर रही संचालन समिति के सभी सदस्य इस आयोजन समिति में शामिल होंगे. 

इसके अतिरिक्त पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता तथा कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के प्रमुख भी इस समिति का हिस्सा होंगे. 

पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच होगा, जिसमें राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. 

मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण अधिवेशन हो रहा है. इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी तथा नई कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी. बता दें कि कांग्रेस का पिछला पूर्ण अधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था. 

ये भी पढ़ें :

* "नाना के सरनेम का उपयोग कौन करता है?" कांग्रेस ने पीएम पर किया पलटवार
* राहुल पर टिप्पणी करने पर गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने मंत्री हर्ष सांघवी को लिया आड़े हाथों
* "PM मोदी ने चुनावी भाषण दिया, लेकिन हमारे सवालों का जवाब नहीं" : मल्लिकार्जुन खरगे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article