कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर किया निष्कासित

युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को पार्टी से निकाल कर कांग्रेस पार्टी अपने युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के साथ खड़ी नज़र आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंगकिता दत्ता (फाइल फोटो)

युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने उनके निष्कासन की वजह पार्टी विरोधी गतिविधियों को बताया. असम युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अंगकिता दत्ता ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) पर पहले मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. एफआईआर में अश्लील टिप्पणियां करने और धमकाने के भी आरोप लगाएं हैं. हालांकि यूथ कांग्रेस लीगल टीम की तरफ़ से इन आरोपों को बेबुनियाद कहा गया है.

अंगकिता दत्ता को पार्टी से निकाल कर कांग्रेस पार्टी अपने युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के साथ खड़ी नज़र आ रही है.  कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा है कि प्रदेश इकाई की युवा शाखा की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने पहले पार्टी नेतृत्व को सूचित किये बगैर ही भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख के विरूद्ध उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव के आरोपों को सार्वजनिक करने को लेकर जारी किये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब सौंप दिया है.

भूपेन कुमार बोरा ने शुक्रवार को कहा कि (उनका यह) जवाब जरूरी कार्रवाई के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) को भेज दिया गया है. दत्ता ने मंगलवार को अपने विभिन्न ट्वीट में आरोप लगाया था कि श्रीनिवास उनका पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर उनसे भेदभाव कर रहे हैं. उन्होंने श्रीनिवास पर उन्हें लगातार प्रताड़ित करने और ‘लैंगिक आधार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था.''

Advertisement

अंगकिता दत्ता ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस मामले के बारे में बताया था लेकिन किसी भी जांच का आदेश नहीं दिया गया. दत्ता ने बुधवार को यहां दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्रीनिवास पिछले छह महीने से लैंगिक टिप्पणियां एवं अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं.

Advertisement

अंगकिता दत्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि फरवरी में रायपुर में आयोजित पार्टी के पूर्ण सत्र के दौरान, आरोपी ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोरा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उन्होंने (दत्ता ने) अपना जवाब सौंप दिया है और इसे एआईसीसी को भेज दिया गया है.'' उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि दत्ता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, दत्ता को दिसपुर थाने में श्रीनिवास के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के सिलसिले में शुक्रवार को यहां सीआईडी कार्यालय बुलाया गया था.

Advertisement

अंगकिता दत्ता द्वारा ट्वीट किए जाने के कुछ घंटों बाद, श्रीनिवास ने उन्हें एक कानूनी नोटिस जारी किया और मांग की कि वह अपने बयानों को लेकर माफी मांगें, अन्यथा वह उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दत्ता के आरोपों का स्वत: संज्ञान लिया है और असम पुलिस को जरूरी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर में भारत की यात्रा के लिए हैं उत्सुक : अमेरिकी अधिकारी

ये भी पढ़ें : कुछ लोग नफरत की राजनीति करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India
Topics mentioned in this article