कांग्रेस ने हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार में ​शामिल BJP नेताओं पर कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बारे में दुष्प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Read Time: 10 mins
देहरादून:

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बारे में दुष्प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान रावत पर लगातार इस बात को लेकर हमला किया कि उन्होंने सत्ता में आने पर मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना का कथित रूप से वादा किया, जबकि असल में रावत ने ऐसे विश्वविद्यालय के बारे में कभी भी कोई बयान नहीं दिया.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘‘यह झूठा दुष्प्रचार उनकी (हरीश रावत) सामाजिक और राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास था.''कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर आरोपों का रावत द्वारा लगातार खंडन किए जाने के बावजूद भाजपा नेताओं ने राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर यह आरोप लगाना जारी रखा.प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर हरीश रावत की एक फोटोशॉप तस्वीर भी डाल दी और इसे उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय वाले बयान से जोड़ दिया. प्रतिनिधिमंडल ने रावत के खिलाफ दुष्प्रचार में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जज को किसने दी धमकी, क्यों खेल हो गया है जेल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Navaratri 2024: Gujarat: Vadodara के अंबा माता मंदिर में नवरात्र के दौरान सिर्फ पुरुष करते हैं गरबा
Topics mentioned in this article