फरीदाबाद : कंपनी का कर्मचारी कर रहा था गांजे का सेवन, मालिक ने मना किया तो साथी को बुलाकर चलवा दी गोली

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नितिन दिल्ली ओम विहार का रहने वाला है.आरोपी पिछले 6 साल से भांकरी इंडस्ट्रियल कंपनी में काम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आरोपी नितिन को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
फरीदाबाद:

हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी की टीम ने पाली में स्थित “भांकरी इंडस्ट्रियल ''कंपनी के मालिक पर जान लेने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा  द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नितिन दिल्ली ओम विहार का रहने वाला है.आरोपी पिछले 6 साल से भांकरी इंडस्ट्रियल कंपनी में काम करता है.आरोपी कंपनी में ही रहता था. वह गांजे का नशा करता है.आरोपी को नशा करते हुए कंपनी के मालिक ने देख लिया, मना करने पर भी जब वह नहीं माना तो कंपनी मालिक ने आरोपी को धमका दिया.आरोपी ने कंपनी मालिक से खर्चे के लिए 5000 रु मांगे जिसने देने से मना कर दिया.आरोपी ने अपने साथी को मालिक को धमकाने के लिए बुलाया. दोनों आरोपियों ने मिलकर 13 जुलाई को कंपनी मालिक पर जान लेने की नीयत से गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.

कंपनी मालिक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच टीम ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करके आरोपी नितिन को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वैली पार्क सूरजकुंड एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. आरोपी ने अपने साथी का नाम बताया जिसकी तलाश जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

* "यह 'बच्चा चोर पार्टी' के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं..." : दिल्ली विधानसभा में गरजे मनीष सिसोदिया
* "लगता है, सत्ता के नशे में डूब गए..." : शराब नीति को लेकर अण्णा हज़ारे ने दिल्ली के CM केजरीवाल को लताड़ा
* सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अज़रबैजान में हिरासत में लिया गया

Advertisement

मनीष सिसोदिया बोले, " मोदी जी मुझे गिरफ्तार कराना चाहते हैं इसलिए मेरे पीछे CBI लगा दी है"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alwar में Ambedkar Jayanti के पहले पुलिस प्रशासन सतर्क...मंदिर में गंगा जल छिड़काव से दलित नाराज़
Topics mentioned in this article