दिल्ली समेत उत्तर भारत में फिर लौट आई ठंड! कितने दिनों बाद मौसम होगा ठीक? जान लें पूरी डिटेल

Weather Report : मौसम विभाग के अनुसार, देश के मैदानी इलाकों में हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब की स्थिति भी हरियाणा जैसी ही हैं. यहां भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तर भारत में आसमान साफ़ रहेगा, मगर ठंड से राहत नहीं
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में अभी भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. साफ़ रहने के बावजूद लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. दिल्ली के अलावा, पंजाब-हरियाणा, यूपी, बिहार में लगभग ऐसी ही स्थिति है.  मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिल्ली का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस घटने वाला है. 9 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं अगले दो दिनों तक 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इन दो दिनों में हल्के कोहरे भी देखने को मिलेंगे.

उत्तर प्रदेश का मौसम

वहीं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का मौसम भी ठंड रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हाथरस, मेरठ, गौतम बुद्धनगर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिलेगा. वहीं पूर्वांचल में दिन साफ रहेगा और मौसम बिल्कुल सामानय रहेगा. जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर, प्रयागराज का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के पटना, गया में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. यहां अभी भी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनों तक यहां आंशिक रूप से धुंध भी देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, देश के मैदानी इलाकों में हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब की स्थिति भी हरियाणा जैसी ही हैं. यहां भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. गिरते तापमान की वजह से उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका जताई गई है. जबकि कल, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सर्दी का सितम रहा.

इसे भी पढ़ें- कश्मीर में तापमान पहुंचा शून्य से नीचे, भारी Snowfall के कारण हिमाचल में 250 सड़कें बंद

Featured Video Of The Day
Adani Group ने जारी की वित्तीय वर्ष 2023-24 की टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट | Tax | NDTV India