गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीतीश कुमार का स्टीमर शनिवार को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर शनिवार को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया. हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आयी, वो सकुशल हैं. गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, इस वजह से स्टीमर के पुल के पाये से आंशिक टक्कर होने की बात कही जा रही है. बाद में मुख्यमंत्री को स्टीमर से नदी के किनारे लाया गया.

दरअसल सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने पटना में गंगा नदी में स्टीमर से गए थे. इसी दौरान जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे. घटना में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर NDTV के पास बिल की एक्सक्लूसिव जानकारी, देखें 10 बड़े Updates