"मुझे नहीं पता महाराष्‍ट्र के विधायक यहां हैं" : महाराष्‍ट्र के सियासी घटनाक्रम पर असम के मुख्‍यमंत्री

असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने इस बात से इनकार किया है कि सप्‍ताह के इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम से राज्‍य का कोई लेना-देना है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
असम के सीएम ने कहा, सप्‍ताह के इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम से राज्‍य का कोई लेना-देना नहीं है
गुवाहाटी:

Maharashtra crisis: महाराष्‍ट्र के सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी गुट के 40 से अधिक विधायक इस समय असम के गुवाहाटी शहर के पांच सितारा होटल में डेरा डाले हैं. एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले इन विधायकों के बगावती तेवर महाराष्‍ट्र की सत्‍तारूढ़ महाविकास आगाडी सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं. जैसे जैसे बागी गुट की ताकत बढ़ रही है, उद्धव ठाकरें की परेशानियों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने इस बात से इनकार किया है कि सप्‍ताह के इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम से राज्‍य का कोई लेना-देना है. 

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से आज शाम बात करते हुए सीएम बिस्‍वा सरमा ने कहा, "असम में कई अच्‍छे होटल हैं और कोई भी यहां आ सकता है और रुक सकता है. इसमें कोई समस्‍या नहीं है. मुझे नहीं पता कि महाराष्‍ट्र के विधायक असम में रुके हुए हैं. अन्‍य राज्‍यों के विधायक भी आ सकते हैं और असम में रह सकते हैं. " एकनाथ शिंदे के बागी गुट का विधायक संख्‍याबल पहले ही 37 पहुंच चुका है, यह संख्‍या दलबदल विरोधी कानून की जद में आए बिना पार्टी को विभाजितक करने के लिए जरूरी है. इस बीच शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं जिससे यह संख्‍या और बढ़ जाएगी. शिवसेना के विधायकों के अलावा कुछ निर्दलीय विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. 

गौरतलब है क‍ि बागी गुट की सीएम उद्धव ठाकरे की चुनौती के बीच एमवीए सरकार में शिवसेना के दोनों सहयोगी दल, एनसीपी और कांग्रेस अभी भी ठाकरे के समर्थन में खड़े हुए हैं. एनसीपी नेता और डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा, " महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हैं." उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी की अहम बैठक के बाद कहा, "शिवसेना चाहे तो हम बाहर से समर्थन देने को भी तैयार है. अगर शिवसेना चाहेगी तो कांग्रेस बाहर से भी उसको समर्थन दे सकती है." (एएनआई से भी इनपुट)

Advertisement

* भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले
* 'हमेशा के लिए भूतपूर्व हो जाएंगे...', महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी विधायकों को शिवसेना की चेतावनी
* 'यह विचारधारा की लड़ाई है', राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा

Advertisement

महाराष्ट्र संकट : पार्टी पर उद्धव ठाकरे की पकड़ क्यों कमजोर पड़ती जा रही है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत