यमुना का जलस्‍तर 207.7 मीटर तक पहुंचा तो चंद्रावल और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट कल हो जाएंगे शुरू : CM केजरीवाल

दिल्ली में बाढ़ को लेकर जारी सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों पर केजरीवाल ने कहा कि हमने तो किसी पर आरोप नहीं लगाया. यह तो ऐसा समय है कि सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. एक दूसरे को गालियां देने से कोई फायदा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केजरीवाल ने कहा कि अगर बारिश नहीं आती है तो एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट का दौरा किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर यमुना का जलस्‍तर 207.7 मीटर तक पहुंचा तो दिल्ली में चंद्रावल और वजीराबाद के वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट कल शुरू हो जाएंगे. साथ ही उन्‍होंने बताया कि अभी यमुना बैराज के पांच गेट बंद हैं, जिसके चलते यमुना का पानी दिल्‍ली में जितनी तेजी से आ रहा है, उतनी तेजी से निकल नहीं पा रहा है. साथ ही उन्‍होंने बारिश के बाद से जारी आरोप-प्रत्‍यारोप को लेकर कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं नहीं है, हमें मिलकर काम करना है. 

केजरीवाल ने कहा कि मैं अभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट होकर आ रहा हूं. हमारे तीन ट्रीटमेंट प्लांट  चंद्रावल, ओखला और वजीराबाद बंद हो गए थे. पानी थोड़ा नीचे हुआ है, जिसके कारण अब ओखला ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो गया है. कल सुबह तक अगर पानी का स्तर 207.7 मीटर तक भी पहुंच गया, तो बाकी दोनों ट्रीटमेंट प्लांट भी ड्राई करके चालू कर दिए जाएंगे. 

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि यमुना बैराज के पांच गेट बंद हैं. इसके कारण, पानी जितनी तेजी से आ रहा है, उतनी तेजी से दिल्ली से बाहर नहीं निकल पा रहा है. दिल्ली के अंदर पानी रूक जा रहा है और चारों ओर फैल रहा है. उन्‍होंने कहा कि यहां नौसेना के लोग भी आए हुए हैं. वे भी पांचों गेटों को खोलने में जुटे हुए हैं. 32 में से ये पांच गेट खुल जाएंगे तो फिर दिल्ली से पानी जल्दी निकलने लगेगा.

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार इसका मेंटेनेंस करती है, लेकिन दिल्ली में उनकी कोई रुचि नहीं है. दशकों से ये पांचों गेट बंद पड़े हैं. हमने उनसे कई बार अपील की कि इसे हमें दे दें. अब जब ऐसी आपदा आई है तो हम फिर से इसे हरियाणा सरकार से लेने की कार्यवाही शुरू करेंगे. 

दिल्ली में बाढ़ को लेकर जारी सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों पर केजरीवाल ने कहा कि हमने तो किसी पर आरोप नहीं लगाया. भाजपा वाले ही हमें गाली दे रहे हैं. यह तो ऐसा समय है कि सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. एक दूसरे को गालियां देने से कोई फायदा नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में तो इन दिनों बारिश हुई नहीं. पूरा पानी हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आ रहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इतना पानी संभालने की दिल्‍ली की क्षमता नहीं थी. 1978 के बाद पहली बार इतना पानी आया है. यह राजनीति का समय नहीं है, एक दूसरे पर दोष मढ़ने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से जो सूचना आई है, उसमें कल दिल्‍ली में बारिश का अंदेशा है. अगर बारिश नहीं आती है तो एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा, लेकिन बारिश और आएगी तो फिर देखना पड़ेगा. 

केजरीवाल ने मुकुंदपुर में तीन किशोरों की यमुना में डूबने से मौत पर दुख जताया और लोगों को सलाह दी कि इस समय नदी में जाने से बचें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली में बाढ़ के हालात पर कैमरे के सामने बहस करने लगे केजरीवाल के मंत्री और LG, वीडियो वायरल
* "सेना से तुरंत ली जाए मदद...", दिल्ली में यमुना का पानी घुसने के बीच सीएम केजरीवाल ने की मांग
* दिल्ली में बाढ़ की चिंता छोड़ चिट्ठियां लिख शीशमहल में शीर्षासन कर रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर

Featured Video Of The Day
Syed Suhail:Maulana Tauqeer के भाई Tausif Raza Khan की योगी को खुली धमकी! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article